Z-Morh Tunnel : 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग भारत के लिए क्यों है खास, जानें 10 बड़ी बातें
Z-Morh Tunnel : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया. जानें इसकी क्या है खासियत
Z-Morh Tunnel : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया. जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री ने सुरंग का निरीक्षण किया. सीएम उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी इस दौरान उनके साथ मौजूद हैं. यह 6.5 किलोमीटर लंबी है. अब सोनमर्ग पर्यटक स्थल तक पूरे साल पहुंचना लोगों के लिए आसान हो जाएगा. सुरंग रक्षा के नजरिए से भी महत्वपूर्ण है. Z-मोड़ सुरंग कश्मीर घाटी और लद्दाख दोनों के लिए रणनीतिक और आर्थिक रूप से भारत के लिए महत्वपूर्ण है.
प्रधानमंत्री के सुरंग का निरीक्षण करते हुए वीडियो सामने आया है. इसमें वे वहां मौजूद टनल बनाने वाले लोगों से बात करते नजर आ रहे हैं.
संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्रों से लद्दाख करीब है. इस वजह से सुरंग के उद्घाटन से सैन्य कर्मियों के लिए तेज और अधिक विश्वसनीय पहुंच स्थापित हो गई है. जोजिला सुरंग का निर्माण दिसंबर 2026 तक पूरा होने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है. इसके बाद इस सुरंग का महत्व और बढ़ जाएगा. सोनमर्ग को लद्दाख में द्रास से जोड़ने का काम होगा, जिससे इलाके की कनेक्टिविटी और बढ़ जाएगी.
आइए जानते हैं जेड-मोड़ सुरंग की क्या है खासियत?
- जेड-मोड़ सुरंग श्रीनगर-लेह नेशनल हाईवे पर बनाया गया है.
- सुंरग तैयार करने की लागत 2400 करोड़ रुपये है.
- सीमा तक सेना की पहुंच बढ़ जाएगी.
- पूरे साल सड़क मार्ग से लद्दाख जाना आसान हो जाएगा.
- इस परियोजना पर मई 2015 में काम शुरू हुआ था.
- सुरंग लद्दाख में देश की रक्षा जरूरतों के लिहाज से महत्वपूर्ण है.
- जेड-मोड़ सुरंग 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.
- यह दो-लेन वाली सड़क सुरंग है. उसमें इमरजेंसी सिचुएशन के लिए बचने के लिए समानांतर 7.5 मीटर चौड़ा रास्ता है.
- सुरंग गगनगीर और सोनमर्ग के बीच बिना किसी बाधा के संपर्क स्थापित हो सकेगा.
- गर्मियों में लद्दाख की यात्रा आसान हो जाएगी.