15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIRAL: तमिलनाडु के शोरूम में ग्राहकों को कोरोना गाइडलाइंस सिखा रही रोबोट जफीरा

Tamil Nadu, Robot Zafira, robot, Zafira, cloth store, Tiruchirappalli, wearing mask, check temperature, dispense sanitiser, COVID-19, coronavirus: खबर तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से है. यहां कपड़ों की एक दुकान में काम करनेवाले ह्यूमनॉइड रोबोट यानी इंसान की तरह दिखनेवाली रोबोट की काफी चर्चा हो रही है. भारतीय परिधान में 'सजी' जफीरा नाम की यह रोबोट लोगों का स्वागत करती है. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस जफीरा कोरोनावायरस संक्रमण से खतरे के आलम में दुकान में आने वाले ग्राहकों को घूम-घूमकर सैनिटाइजर तो देती ही है, वह उनका तापमान भी चेक करती है. जफीरा का काम दुकान में आने वाले ग्राहकों की संख्या का हिसाब रखना, उन्हें मास्क पहने रखने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए कहना है.

Robot Zafira, Tiruchirappalli, Tamil Nadu, wearing mask, check temperature, dispense sanitiser, COVID-19, coronavirus: खबर तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से है. यहां कपड़ों की एक दुकान में काम करनेवाले ह्यूमनॉइड रोबोट यानी इंसान की तरह दिखनेवाली रोबोट की काफी चर्चा हो रही है. भारतीय परिधान में ‘सजी’ जफीरा नाम की यह रोबोट लोगों का स्वागत करती है.

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस जफीरा कोरोनावायरस संक्रमण से खतरे के आलम में दुकान में आने वाले ग्राहकों को घूम-घूमकर सैनिटाइजर तो देती ही है, वह उनका तापमान भी चेक करती है. जफीरा का काम दुकान में आने वाले ग्राहकों की संख्या का हिसाब रखना, उन्हें मास्क पहने रखने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए कहना है.

क्या क्या करती है जफीरा

जफीरा को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि वह देखती है कि कस्टमर्स ने मास्क लगाया है या नहीं. इसके साथ ही रोबोट दुकान के अंदर घुसने वाले लोगों का तापमान चेक करती है. सेंसर की मदद से ग्राहकों को सैनिटाइजर डिस्पेंस करती है. और दुकान के अंदर कौन सा कस्टमर का क्या नंबर है, उसकी जानकारी भी रखती है.

स्टोर की कूल मॉडल भी

वॉइस-एक्टिवेटेड रोबोट जफीरा को तिरुचिरापल्ली के इस गारमेंट स्टोर में कई तरह के परिधानों में देखा जा सकता है. ऐसे में कोरोनावायरस गाइडलाइंस का पालन जो होता है, वो अलग से. वहीं जफीरा स्टोर की कूल मॉडल के तौर पर भी काम करती है. इस रोबोट को स्टोर में कोरोनावायरस के खिलाफ उठाये जा रहे एहतियाती कदमों के तहत रखा गया है.

भीड़ का ख्याल, ई-मेल पर डीटेल्स

जफीरा को जफी रोबोट्स Zafi Robots नाम की कंपनी ने बनाया है. कंपनी के मुखिया आशिक रहमान कहते हैं, कोविड फैलने और लॉकडाउन लगने के साथ ही हमने रोबोट डेवलप करने शुरू कर दिये थे, ताकि फ्रंटलाइन पर काम कर रहे लोगों को मदद मिले. यह रोबोट आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सिस्टम से लैस है.

यह रोबोट एक समय में स्टोर में आने वाले ग्राहकों की संख्या का भी हिसाब रखता है और रोज इसकी पूरी डीटेल्स स्टोर के मालिक को ई-मेल के जरिये देता है. आशिक रहमान आगे बताते हैं कि उनकी टीम को तमिलनाडु और केरल के कई स्टोर्स और शोरूम्स से ऑर्डर मिले हैं, जिसके बाद उनकी टीम ऐसे रोबोट्स का बड़े स्तर पर प्रोडक्शन कर रही है.

रोबोट का इस्तेमाल इसलिए है सही…

जाहिर है, कई दुकानों पर इसी काम के लिए कर्मचारियों को रखा जाता है. लेकिन उस स्थिति में कर्मियों के संक्रमित होने का खतरा रहता है. ऐसे में रोबोट का इस्तेमाल करना इस लिहाज से हितकर हो सकता है क्योंकि इससे ना केवल कर्मियों को संक्रमित होने से बचाया जा सकता है, बल्कि ग्राहकों की संख्या का ख्याल रखकर दुकान के अंदर लगने वाली भीड़ को भी रोका जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें