25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Zakiur Rehman Lakhvi : मुंबई हमले के मास्टर माइंड जकीउर रहमान लखवी को पाकिस्तान ने सुनायी 15 साल की सजा

Zakiur Rehman Lakhvi : मुंबई हमले (Mumbai Attack) के मास्‍टरमाइंड लश्कर ए तैयबा (Lashkar-e-Taiba terrorist) के आतंकी जकीउर रहमान लखवी को पाकिस्तान (Pakistan) की एक अदालत ने 15 साल की सजा सुनायी है.

Zakiur Rehman Lakhvi : मुंबई हमले (Mumbai Attack) के मास्‍टरमाइंड लश्कर ए तैयबा (Lashkar-e-Taiba terrorist) के आतंकी जकीउर रहमान लखवी को पाकिस्तान (Pakistan) की एक अदालत ने 15 साल की सजा सुनायी है. जकीउर रहमान लखवी को यह सजा टेरर फंडिंग मामले की सुनवाई करते हुए सुनायी गयी है. लखवी पर यह आरोप था कि उसने आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए फंडिंग की.

गौरतलब है कि पाकिस्तान की छवि पूरे देश में आतंकवाद को समर्थन देने वाले देश के रूप में बनती जा रही है. यही वजह है कि पाकिस्तान इस छवि को बदलना चाहता है. अगले महीने यानी फरवरी में एफएटीएफ की बैठक होनी है, यहां पाकिस्तान ग्रे लिस्ट से निकलने की कोशिश में लगा हुआ है इसलिए वह आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. यही कारण है कि कल ही पाकिस्तान ने आतंकी अजहर मसूद के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.

पाकिस्तान के जज एजाज अहमद बतर ने लखवी को तीन अपराधों के लिए कुल 15 साल सश्रम कारावास और तीन लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना लगाया है. जुर्माना नहीं चुकाने पर उसे प्रत्येक अपराध के लिए छह-छह महीने की और सजा काटनी होगी. सजा सुनाने के बाद कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि लखवी ने अदालत के सामने दलील दी कि उसे इस मामले में फर्जी तरीके से फंसाया गया.

Also Read: School Reopen latest news : कोरोना वैक्सीन के बिना स्कूल खोलना कितना सुरक्षित? कर्नाटक- बिहार में स्कूल खुलने पर बच्चे हुए पॉजिटिव

जकीउर रहमान लखवी मुंबई हमले का मास्टर माइंड था. वह भारत की जेल में बंद था, लेकिन कंधार विमान अपहरण के बाद उसे छोड़ दिया गया था. पाकिस्तान को यह डरा सता रहा है कि कहीं उसे ब्लैकलिस्ट में ना डाल दिया जाये और उसे आतंवादियों का समर्थक देश ना मान लिया जाये. इसी डर में वह आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. पिछले सप्ताह ही जकीउर रहमान लखवी को पाकिस्तान पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें