कोरोना वायरस की चपेट में बुरी तरह आने के बाद अब केरल में जीका वायरस का प्रकोप दिख रहा है. केरल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी है कि वहां जीका वायरस के तीन और मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में जीका वायरस से संक्रमितों की संख्या 44 हो गयी है.
केरल की स्वास्थय मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि संक्रमण के तीनों मामले तिरुवनंतपुरम से आये हैं. संक्रमितों में मेडिकल कॉलेज के निकट रहने वाला एक 27 वर्षीय युवक, 38 वर्षीय पेट्टा निवासी और एक तीन साल का बच्चा शामिल है.
Three more people have tested positive for the Zika virus in Kerala. The total number of Zika virus cases in the state is 44: Kerala State Health Minister's Office
— ANI (@ANI) July 22, 2021
जीका वायरस के बारे में स्वास्थ्य मंत्री ने विज्ञप्ति जारी कर सूचना दी. उन्होंने बताया कि चिकित्सा विषाणु विज्ञान प्रयोगशाला में जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44 हो गई. अभी छह मरीजों का इलाज चल रहा है हालांकि उन्हें अस्पताल में भरती नहीं कराया गया है.
जीका वायरस से संक्रमित व्यक्ति को तेज बुखार होता है और उसके शरीर पर लाल रंग के चकते पड़ जाते हैं. उसे जोड़ों में काफी दर्द होता और आंखें लाल हो जाती है. इस वायरस का संक्रमण एक सप्ताह तक मरीज को प्रभावित करता है. देखा गया है कि यह वायरस गर्भवती महिलाओं को ज्यादा प्रभावित करता है जिसके कारण जन्म लेने वाले बच्चे का दिमाग पूरी तरह विकसित नहीं हो पाता है.
जीका वायरस मच्छरों के जरिये फैलने वाला संक्रमण है. यह एडीज मच्छरों से फैलता है. एडीज प्रजाति के मच्छर डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारी भी फैलाते हैं. जीका वायरस का कोई निश्चित उपचार नहीं होता है, डाॅक्टर लक्षणों का इलाज करते हैं.
Posted By : Rajneesh Anand