जाइडस कैडिला पर इस सप्ताह हो सकता है फैसला, तीन डोज वाले वैक्सीन के एक डोज की कीमत इतनी होगी…
सुई मुक्त इस वैक्सीन को लगाने के लिए एक एप्लीकेटर की जरूरत होगी, जिसकी कीमत 93 रुपये होगी, इस एप्लीकेटर की कीमत हो जोड़कर वैक्सीन की कीमत प्रति डोज 358 रुपये होगी.
जाइडस कैडिला ने सरकार को यह आश्वासन दिया है कि वह अपने कोविड 19 वैक्सीन की कीमत को कम कर देगा. सूत्रों के हवाले से जो जानकारी सामने आयी है उसके अनुसार जाइडस कैडिला प्रति डोज वैक्सीन की कीमत 265 रुपये करने पर राजी हो गया है. हालांकि अभी इसपर कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिली है, लेकिन एक और बैठक के बाद यह मसला हल हो जायेगा.
लाइव मिंट ने पीटीआई के हवाले से यह जानकारी दी है कि सुई मुक्त इस वैक्सीन को लगाने के लिए एक एप्लीकेटर की जरूरत होगी, जिसकी कीमत 93 रुपये होगी, इस एप्लीकेटर की कीमत हो जोड़कर वैक्सीन की कीमत प्रति डोज 358 रुपये होगी.
इससे पहले जाइडस कैडिला ने अपने तीन डोज के वैक्सीन की कीमत 1900 रुपये बतायी थी, जिसके बाद सरकार ने लगातार जाइडस कैडिला से बात की और अब कंपनी ने वैक्सीन की कीमत 358 रुपये कर दी है.
Also Read: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 से 18 महीने बाद विमान सेवा शुरू
जाइडस कैडिला डीएनए पर आधारित स्वदेशी वैक्सीन है जिसे डीसीजीआई ने अपनी मंजूरी दे दी है, हालांकि अभी इसके प्रयोग की अनुमति राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) ने नहीं दी है.
उम्मीद जतायी जा रही है कि इस मसले पर इस सप्ताह निर्णय हो जाये. जाइडस कैडिला का वैक्सीन तीन डोज वाला होगा जिसे 28 दिनों के अंतराल पर लगाया जायेगा. डीसीजीआई ने अगस्त माह में इस टीके को अनुमति दी थी. यह टीका 12 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के किशोरों को दिया जायेगा.
Posted By : Rajneesh Anand