13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सविनय निवेदन…50 लाख रुपये चाहिए, नहीं तो बड़ा बाबू को गोली मार देंगे, बिहार में ऐसे मांगी बदमाशों ने रंगदारी

सेवा में... श्रीमान रेल अधीक्षक महोदय, सविनय निवेदन है कि 50 लाख रुपये हमें चाहिए, नहीं तो बड़ा बाबू और गेटमैन को गोली मार दी जायेगी. तिलैया में रेल अधीक्षक से कुछ ऐसे मांगी गयी 50 लाख रुपये की रंगदारी. स्टेशन के सूचनापट्ट पर बदमाशों ने चिपकाया धमकी भरा पत्र.

नवादा. किऊल-गया रेलखंड के तिलैया जंक्शन के सूचनापट्ट पर धमकी भरा पत्र चिपका कर अपराधी मखन दादा ने रेल अधीक्षक से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. पोस्टर के बाद तिलैया जंक्शन के अधिकारियों, स्टेशन मास्टर सहित कर्मियों के होश उड़ गये और हड़कंप मच गया है. रेल अधीक्षक के नाम पर लिखे गए इस पत्र में बड़ा बाबू और गेटमैन को गोली मारने की बात लिखी है.

मामले की तहकीकात में जुटी नरहट पुलिस

पत्र मिलने के बाद स्टेशन प्रबंधक ने संबंधित आला अधिकारियों पत्र देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही इस मामले में नरहट पुलिस को भी सूचना दी गयी है. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दौरा किया और मामले की गहन छानबीन और तहकीकात में जुट गयी है.

शालीनता और शिष्टाचार के साथ लिखा धमकी भरा पत्र

धमकी देने के लिए गए इस पत्र को शालीनता और शिष्टाचार के साथ लिखा गया है. पत्र में लिखा है कि ‘सेवा में… श्रीमान् रेल अधीक्षक महोदय, गया, सविनय निवेदन है कि 50 लाख रुपये हमें चाहिए, नहीं तो बड़ा बाबू और गेटमैन को गोली मार दी जायेगी. अगर जिंदगी चाहिए तो पैसा तिलैया नदी पुल के पास पहुंचा देना है. मांग करने वाला मखन दादा.’

Also Read: जदयू नेता तारकेश्वर सिंह हत्याकांड में 15 साल बाद आया फैसला, माकपा विधायक सत्येंद्र यादव समेत पांच आरोपी बरी

जीआरपी ने मामले में शुरू की जांच

धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से स्टेशन के अधिकारी और गेटमैन में हड़कंप मच गया है. स्टेशन प्रबंधक ने दानापुर रेलमंडल के प्रबंधक सहित वरीय निरीक्षक आरपीएफ, जीआरपी निरीक्षक, हिसुआ और नरहट थानाध्यक्ष, यातायात रेल निरीक्षक नवादा आदि अधिकारियों को पत्र लिख कर समुचित कार्रवाई की मांग की है. मामले में जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें