25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा में कमरे का दरवाजा बंद कर एक ही रूम में सोया था परिवार, दम घुटने से 6 लोग हुए बेहोश, एक की गयी जान

नवादा में दम घुटने से एक ही परिवार के 6 लोग बेहोश हो गये. जानकारी के मुताबिक परिवार के सभी सदस्य गुरुवार की रात ठंड के चलते कमरे का दरवाजा और खिड़की बंद कर सोये थे. अधिक जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर

नवादा: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में दम घुटने से एक ही परिवार के छह लोग बेहोश हो गए. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात परिवार के सभी सदस्य रात में कमरे और खिड़की का दरवाजा पूरी तरीके से बंद कर सोये थे. शुक्रवार के सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो आसपास के लोगों ने घर का गेट तोड़कर जब रूम के अंदर घुसे तो पाया कि सभी 6 लोग बेहोश है.

सदर अस्पताल में चल रहा उपचार

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया. एक ही साथ परिवार के सभी सदस्यों के बेहोश होने से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं है. ग्रामीणों ने सभी 6 लोगों को बेहोशी की अवस्था में सदर अस्पताल ले गये. जहां एक महिला की मौत हो गयी. जबकि अन्य पांच का उपचार किया जा रहा है. पांच में से दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मृतक महिला की पहचान कमला देवी के रूप में हुई है.

रात में चावल खाकर सोया था परिवार

हादसे के बारे में परिजनों ने बताया कि गुरुवार को परिवार के एक सदस्य की मौत हो गयी थी. देर रात वे लोग अंतिम संस्कार कर वापस लौटे थे. उसके बाद परंपरा के मुताबिक उनलोगों ने चावल-दाल और आलू का बना हुआ चोखा खाकर सोने के लिए गये थे. बता दें कि ठंड के चलते वे लोग कमरे का दरवाजा और खिड़की बंद कर सोये थे. जिस वजह से कमरे में गैस बन गया और परिवार के 6 लोग बेहोश हो गये.

शुक्रवार की सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो आसपास के लोगों ने दरवाजा तोड़कर सभी लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जिसमें से एक महिला की मौत हो गयी. जबकि दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

बेहोश लोगों की सूची 

  • 55 वर्षीय लालूराम

  • 26 वर्षीय रोहित कुमार

  • 55 वर्षीय सुशीला देवी

  • 60 वर्षीय पूजा देवी

  • 25 वर्षीय दीपक कुमार

सभी बेहोश लोगों का नवादा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ऑक्सीजन की कमी से हुए थे बेहोश

नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराने के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर अमित ने सभी लोगों का उपचार किया. डॉ. अमित ने बताया कि एक कमरे में 6 लोग सोये थे. शायद कमरे में ऑक्सीजन की कमी होने से यह घटना हुई है. एक महिला की मौत हो गयी है. बाकी पांच का उपचार जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें