22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के जेल में बंद सोनू ने पास की SSC- CGL परीक्षा, विपरीत हालात में भी नहीं मानी हार, मिली सफलता

नवादा के मंडल कारा में बंद सोनू ने अपनी सजा को सफलता के लिए सीढ़ी बना लिया. जेल में बंद रहने पर भी सोनू ने हौसला नहीं टूटने दिया और एसएससी की परीक्षा पास कर ली.

Bihar News: नवादा के मंडल कारा में लगभग 4 महीने की सजा काट कर लौटे सोनू कुमार जेल में रहते हुए एसएससी सीजीएल की परीक्षा (SSC CGL Exam) पास कर अब मेंस की परीक्षा में शामिल होंगे. मंडल कारा में बदले हुए माहौल का कैदियों ने जिक्र किया. जेल से रिहा होकर लौटे वार्ड नंबर 19 के नवीन सिंह, जितेंद्र यादव, अखिलेश पंडित, वार्ड 6 के रोहित कुमार, सोनू शर्मा, नवलेश यादव आदि ने कहा कि नवादा जेल में बदला हुआ माहौल दिख रहा है. इसका नतीजा है कि जेल के कैदी भी दूसरे एक्टिविटी से जुड़ पा रहे हैं.

पहले भी परचम लहरा चुके हैं सोनू

कैदियों की मानें तो सामूहिक रूप से एक साथ खाना के लिए रसोई के अलावे जेल की अन्य सुविधाओं में सुधार दिखता है, शनिवार को जेल से बाहर निकले कैदी ने कहा कि जेल में बदले माहौल का ही असर है कि कैदी यहां पर रहते हुए पढ़ाई करके कंपटीशन परीक्षा में सफल हुए हैं. पकरीबरावां थाना क्षेत्र के गंगटी निवासी नंदकिशोर चौहान के बेटे सोनू कुमार यूं तो पहले भी कई प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है. लेकिन सोनू ने जेल में रहते हुए एसएससी सीजीएल की परीक्षा दी जिसमें उसे सफलता मिली है.

कैदियों ने व्यवस्था को सराहा

जेल की गेट पर बाहर निकले कैदियों की खुशी का ठिकाना नहीं दिख रहा था. जेल में बंद रहने के दौरान अपने अनुभवों को शेयर करते हुए कैदियों ने कहा कि जेल जाने के पहले काफी डर लग रहा था. लेकिन जेल में भी एक अच्छी व्यवस्था देखने को मिली. अनुशासन के साथ साफ-सफाई और अन्य सुविधाओं को बेहतर बनाया गया है. जेल से छूटने वाले नवीन सिंह बताते हैं कि पहले की तरह अलग-अलग रसोई और अन्य व्यवस्था नहीं है. जेल में केवल एक रसोई संचालित हो रही है.

जेल में मिली तैयारी की अनुमति

जेल से बाहर आये कैदियों ने बताया कि योग, संगीत और अन्य प्रकार का प्रशिक्षण भी जेल के अंदर दिया जा रहा है. प्रोत्साहन और मोटिवेशन का नतीजा है कि कई कैदी जेल में रहते हुए अलग-अलग परीक्षाओं में भी शामिल हो रहे हैं. हम लोग को जानकारी मिली है कि जेल में रहते हुए एक कैदी ने प्रतियोगिता परीक्षा पास की है. इस संबंध में जानकारी लेने के लिए जेल अधीक्षक अभिषेक कुमार पांडे से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए सोनू कुमार को अनुमति दी गई थी.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें