19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरेश रैना अब नवादा के खिलाड़ियों को देंगे क्रिकेट ट्रेनिंग, बन रही विश्वस्तरीय मॉडर्न क्रिकेट एकेडमी

नवादा में बन रहे विश्वस्तरीय मॉडर्न क्रिकेट एकेडमी में अतिथि कोच की भूमिका को निभाने के लिए आइपीएल टीम आरसीबी के हेड कोच संजय बांगर, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना, विकेटकीपर रिद्धिमान साहा एवं लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम ने अपनी सहमति प्रदान की है.

शिक्षा-जगत में नवादा की पहचान बना मॉडर्न शैक्षणिक समूह खेल-जगत में भी नया आगाज करने जा रहा है. मॉडर्न की अत्यंत महत्वाकांक्षी परियोजना- मॉडर्न क्रिकेट एकेडमी विश्वस्तरीय सुविधाओं एवं सेवाओं से सुसज्जित एक ऐसे क्रिकेट कोचिंग संस्थान का शुभारंभ किया जा रहा है, जिसमें बिहार की क्रिकेट प्रतिभाओं को विश्वस्तरीय कोचिंग व इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया करवाकर उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों के अनुकूल तैयार किया जायेगा. अपनी सुविधाओं एवं व्यवस्था स्तर के अनुसार यह बिहार का सर्वश्रेष्ठ निजी क्रिकेट कोचिंग संस्थान होगा. इसके पास अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरने वाला विस्तृत खेल-मैदान के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच, स्पोर्ट स्टाफ एवं कोचिंग इक्विपमेंट आदि उपलब्ध होंगे.

मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ अनुज कुमार ने कहा कि नवादा प्रारंभ से ही राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेल-प्रतिभाओं की खान रहा है. अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी मेवालाल हों, वर्तमान में क्रिकेट का चमकता सितारा ईशान किशन हो, अंतरराष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी आरती कुमारी, हैंडबॉल की खुशबू कुमारी आदि इसके जीते-जागते सबूत हैं. हमारा सपना है कि नवादा की धरती पर खेल कर ही नवादा से दूसरा इशान किशन निकले.

नवादा व आसपास के जिलों की प्रतिभाओं को सुविधाओं के अभाव में अन्यत्र पलायन न करना पड़े. हमारे किसी खिलाड़ी का सपना सुविधा व मौके के अभाव में दम न तोड़ दे. इसी को आधार बना कर नवादा जैसे सुविधाओं के मामले में हाशिये पर खड़े शहर में विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त क्रिकेट एकेडमी खोलने का निर्णय लिया है. एकेडमी का कार्य पूर्व राज्य स्तरीय खिलाड़ी व बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के वर्तमान अंपायर राकेश रंजन के दिशा निर्देशन में युद्ध स्तर पर जारी है. दिसंबर के अंत तक सभी कार्यों को पूरा करके यथाशीघ्र एकेडमी क्रिकेट प्रेमियों व खिलाड़ियों के लिए समर्पित कर दिया जायेगा.

अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों से भरा ताइवान से आयेगा एस्ट्रो टर्फ

एकेडमी के निर्माण कार्य का देख-रेख कर रहे राकेश रंजन से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि हमारे एकेडमी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की व्यवस्था की जा रही है. इसमें प्रशिक्षण एवं अभ्यास के लिए पांच केज नेट, पांच सेंटर टर्फ पिच, एस्ट्रो टर्फ, बॉलिंग मशीन, ट्रेनिंग जिम आदि की विश्वस्तरीय सुवधा उपलब्ध करवायी जा रही है. अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों को ध्यान में रखकर ताइवान से एस्ट्रो टर्फ इंपोर्ट करके मंगवाया जा रहा है. केज नेट का काम मेरठ से आये कारीगरों ने पूरा कर लिया है. तेलंगाना, हैदराबाद से बॉलिंग मशीन मंगवा कर उसके इंस्टॉलेशन का काम शुरू कर दिया गया है. रात्रि कालीन प्रशिक्षण के लिए उच्च गुणवत्ता युक्त हाइ मास्ट ग्राउंड लाइट की भी व्यवस्था की जा रही है. यह सारी सुविधाएं दिसंबर अंत तक प्रशिक्षण के लिए पूरी तरह से तैयार हो जायेगी. विश्व स्तरीय प्रशिक्षण दिलाने के लिए इस क्रिकेट एकेडमी में महेंद्र सिंह धोनी के गुरु सत्यप्रकाश कृष्णा को एकेडमी का मेंटर नियुक्त किया गया है.

कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी व ट्रेनर ने दी है सहमति

अतिथि कोच की भूमिका को निभाने के लिए आइपीएल टीम आरसीबी के हेड कोच संजय बांगर, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना, विकेटकीपर रिद्धिमान साहा एवं लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम ने अपनी सहमति प्रदान की है. लंका शायर इंग्लिश काउंटी क्लब के सहायक कोच श्रेय दत्त ने भी भारत में उपलब्ध होने पर एकेडमी को अपनी सेवाएं देने की बात स्वीकारी है. एकेडमी के फिजियो के रुप में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के वर्तमान फिजियो रवि गोस्वामी को नियुक्त किया गया है. ट्रेनर की भूमिका में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के वर्तमान ट्रेनर एवं महेंद्र सिंह धोनी के पर्सनल ट्रेनर महादेव सिंह की नियुक्ति की गयी है. हमारा प्रयास है कि नवादा में ही वे सारी सुविधाएं उपलब्ध करवा दें जिसे प्राप्त करने के लिए बिहार के होनहार खिलाड़ी रांची, बेंगलुरु मुंबई, कोलकाता, दिल्ली आदि जगहों पर भटकते रहते हैं. हम प्रतिभाओं का पलायन रोक कर उन्हें अपने नवादा में ही तनाव मुक्त एवं उच्च कोटि का प्रशिक्षण प्रदान करने का सपना रखते हैं. आने वाले भविष्य में मॉडर्न क्रिकेट एकेडमी से निकलने वाले खिलाड़ी देश एवं दुनिया भर में नवादा का नाम रोशन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें