20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: हिसुआ के प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में फर्जी अंकपत्र पर नौकरी करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

शिक्षक के हिसुआ-नरहट रोड स्थित आवास पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल के नेतृत्व में एसआई निलेश कुमार सहित पुलिस टीम गिरफ्तार करने पहुंची. पहले तो उसने खुद को संजय कुमार का मित्र बताया और फिर पुलिस के मुड़ते ही भागने लगा. पुलिस ने उसे लगभग एक किलोमीटर खदेड़ कर पकड़ लिया

नवादा के हिसुआ के प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में फर्जी मार्क्सशीट पर सालों से दंबगई और बल पूर्वक नौकरी करनेवाले शिक्षक कुमार संजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शिक्षक के हिसुआ-नरहट रोड स्थित आवास पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल के नेतृत्व में एसआई निलेश कुमार सहित पुलिस टीम गिरफ्तार करने पहुंची. पहले तो उसने खुद को संजय कुमार का मित्र बताया और फिर पुलिस के मुड़ते ही भागने लगा.

पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा

पुलिस ने उसे लगभग एक किलोमीटर खदेड़ कर पकड़ा. गौरतलब है कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के निर्देश पर बीइओ ने 13 दिसंबर को मामला दर्ज कराया था. उसके बाद विद्यालय प्रभारी ने भी दबंगई दिखाने और विद्यालय के वातावरण को खराब करने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया था. गया जिले के अतरी थाने के खड़ौआ गांव निवासी शिक्षक कुमार संजय प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में नियोजित शिक्षक के रूप में कार्यरत हुआ था. लेकिन, सालों से विवाद में घिरा हुआ था.

अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप

बार-बार उस पर दबंगई, अभ्रदता, बलपूर्वक विद्यालय आने, प्रधान और प्रभारी को धमकी देने सहित कई आरोप लगते रहे. फर्जी अंकपत्र पर नौकरी लेने का आरोप था. वेतन आदि बंद कर दिया गया था. इसके बावजूद विद्यालय आकर दबंगई दिखाने के आरोप लगते रहे. उसने अपने स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षा में क्रमशः 100 और 130 अंक बढ़ा कर फर्जी अंक पत्र बनवाकर नियोजन हासिल कर लिया था. विभागीय जांच में जानकारी के बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई शुरू की, लेकिन वह विद्यालय आता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें