वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के दूर-दराज के तट पर फंसी सभी 145 पायलट व्हेल की मौत हो गयी. हालांकि, संरक्षणकर्मियों को आशा है कि वह उन आठ छोटी किलर व्हेल को बचा लेंगे, जो देश के दूसरे हिस्से में सोमवार को भी फंसी रहीं.
शनिवार को स्टीवर्ट द्वीप पर एक हाइकर ने व्हेल के दो समूहों को फंसा देखा था. ये समूह एक-दूसरे से करीब दो किमी दूर थे. इनमें से 75 मर चुकी थीं और बाकी की हालत बहुत खराब थी.
संरक्षण विभाग के एक अधिकारी रेन लेपंस ने बताया कि ये व्हेलें रेत में आधी दबी हुई थीं. उनकी खराब हालत को देखते हुए उन्हें इस पीड़ा से मुक्ति दिलाने का फैसला किया गया और उन्हें गोली मार दी गयी.
इसके बाद रविवार को 10 छोटे आकार की किलर व्हेल उत्तरी द्वीप पर फंसी देखी गयी. उनमें से दो मर चुकी थीं.