संयुक्त राज्य अमेरिका की एक कोर्ट ने 18 से 23 साल की उम्र वाली उन 22 महिलाओं को 1.27 करोड़ डॉलर, यानी लगभग 91 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा है, जिन्हें बरगलाकर उनके वीडियो पोर्न साइट पर अपलोड किये गए थे.
अंग्रेजी वेबसाइट द गार्जियन की खबर के अनुसार, एडल्ट साइट ‘गर्ल्स डू पोर्न’ के प्रोमोटर्स ने महिलाओं से कहा गया था कि वीडियो विदेशों में डीवीडी में इस्तेमाल होंगे और उन्हें ऑनलाइन पोस्ट नहीं किया जाएगा.
भुक्तभोगी महिलाओं का कहना है कि उनके वीडियोज को धोखे से अंतरराष्ट्रीय पोर्न साइट्स पर डाल दिया गया, जिससे उन्हें बदनामी का डर है और उनके सामने आत्महत्या करने तक की नौबत आ गयी है.