31.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

युवक की हत्‍या कर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने दबोचा, पीट-पीटकर मार डाला

प्रतिनिधि, औरंगाबाद दाउदनगर इलाका आज गोलियों की आवाजों से गूंज उठा और यह क्षेत्र दो हत्याओं के कलंक से कलंकित हो गया. पहली हत्या भखरुआ मोड़ पर उमरचक निवासी धर्मेन्द्र की हुई, जबकि दूसरी हत्‍या अपराधी की आक्रोशित ग्रामीणों ने कर दी. बाईक पर सवार होकर तीन की संख्या में आये हथियारबंद अपराधियों ने धर्मेंद्र […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रतिनिधि, औरंगाबाद

दाउदनगर इलाका आज गोलियों की आवाजों से गूंज उठा और यह क्षेत्र दो हत्याओं के कलंक से कलंकित हो गया. पहली हत्या भखरुआ मोड़ पर उमरचक निवासी धर्मेन्द्र की हुई, जबकि दूसरी हत्‍या अपराधी की आक्रोशित ग्रामीणों ने कर दी. बाईक पर सवार होकर तीन की संख्या में आये हथियारबंद अपराधियों ने धर्मेंद्र की हत्‍या उस वक्त कर दी जब वह बस स्टैंड से टिकट बुक कर वापस घर की ओर जा रहा था.

घर जाने के क्रम में तभी पेट्रोल पम्प के समीप अंधाधुंध फायर कर धर्मेंद्र की हत्या कर दी गयी और हत्या कर फरार होने का प्रयास कर अपराधियों को ग्रामीणों ने घेरकर लाठी डंडों से जमकर पिटाई की. जिसमें एक अपराधी की मौत हो गयी. मृतक अपराधी की पहचान महुआवा गांव निवासी सत्येन्द्र कुमार के रूप में की गयी है.

पुलिस ने भाखरुआ मोड़ से गोली के कई खोखे बरामद किये हैं. बताया जाता है कि जैसे ही उमरचक के ग्रामीणों को पता चला की अपराधी धर्मेन्द्र की हत्या कर इसी रास्ते से भागने का प्रयास कर रहे हैं सभी ग्रामीण पारंपरिक हथियारों से लैश होकर सड़क पर पहुंच गये. जैसे ही अपराधी वहां पहुंचे ग्रामीण उनपर टूट पड़े. अन्य अपराधी तो किसी तरह से जान बचाकर भाग निकले लेकिन एक अपराधी ग्रामीणों की चंगुल में फंस गया.

उस अपराधी की ग्रामीणों ने पीट-पीट कर हत्‍या कर दी. फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels