22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कन्हैया के समर्थन में बेगूसराय से राजद उम्मीदवार को चुनाव से हटा लेने पर विचार करें तेजस्वी : भाकपा

पटना : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने बुधवार को बेगूसराय के अपने उम्मीदवार कन्हैया कुमार को "समाज के सभी वर्गों का समर्थन मिलने का दावा करते किया है और राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव से भाजपा की हार और कन्हैया की "निर्णायक जीत" में मदद करने के लिए पार्टी उम्मीदवार तनवीर हसन को चुनावी मैदान […]

पटना : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने बुधवार को बेगूसराय के अपने उम्मीदवार कन्हैया कुमार को "समाज के सभी वर्गों का समर्थन मिलने का दावा करते किया है और राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव से भाजपा की हार और कन्हैया की "निर्णायक जीत" में मदद करने के लिए पार्टी उम्मीदवार तनवीर हसन को चुनावी मैदान से हटा लेने की अपील की.

भाकपा महासचिव सुधाकर रेड्डी ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि राजद उम्मीदवार 2014 में दूसरे स्थान पर रहे तनवीर हसन के इस बार "तीसरे स्थान पर" रहने की संभावना है, इसलिए वह तेजस्वी से आग्रह करते हैं कि वह हसन के चुनावी मैदान से हट जाने (रिटायर हो जाने) की अपील पर विचार करें.

ऐसी चर्चा है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने शुरू में कन्हैया का समर्थन करने के बारे में सोचा था, लेकिन बाद में उनके छोटे पुत्र तेजस्वी ने अपनी पार्टी के अन्य नेताओं के कहने पर बेगूसराय से तनीवर हसन को अपनी पार्टी का टिकट दे दिया था. रेड्डी ने कहा कि केंद्र में सत्तासीन भाजपा ने अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान जिस प्रकार से देश का ‘नुकसान’ किया और सांप्रदायिक सौहार्द को ‘बिगाड़ा’ है, संवैधानिक संस्थानों की गरिमा ‘गिरायी’ है ऐसे में वामदल केंद्र में एक गैर राजग सरकार के गठन के लिए प्रतिबद्ध है.

उन्होंने कहा, "यह चिंताजनक है कि वे शासन के मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि पुलवामा आतंकी हमले, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई आदि की लगातार बात कर चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं." रेड्डी ने कहा कि हमें इस बात का खेद है कि बिहार में महागठबंधन के साथ हमारा तालमेल नहीं हो सका फिर भी, हमने अपने उम्मीदवारों को केवल कुछ ही सीटों पर मैदान में उतारने का फैसला किया और चार सीटों पर भाकपा माले, एक सीट पर माकपा और प्रदेश की बाकी सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवारों का समर्थन करने का निर्णय लिया है.

रेड्डी ने कहा, हम तेजस्वी से बेगूसराय की सीट के लिए हमारी अपील पर विचार करने का आग्रह कर रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया “हमें हसन के साथ कोई समस्या नहीं है. हमारी लड़ाई उनके खिलाफ नहीं है. न ही हम उन्हें राजनीति से ही संन्यास लेने के लिए कह रहे हैं. वह भविष्य के किसी भी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. लेकिन, इस बार कन्हैया के पक्ष में कांग्रेस सहित अन्य धर्मनिरपेक्ष दलों के नेता हैं और उसके लिए प्रचार कर रहे हैं.

यह पूछे जाने पर कि क्या कन्हैया को अपनी ही जाति के लोगों का समर्थन मिल रहा है, जिसमें गिरिराज सिंह भी शामिल हैं, रेड्डी ने कहा कि भाकपा जाति और धार्मिक समूहों के आधार पर विचार नहीं करता और हमें समाज के सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है. लोकसभा चुनाव 2019 में भाकपा की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर रेड्डी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस बार 2014 की तुलना में अधिक उम्मीदवार जीतकर लोकसभा पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें… बेगूसराय लोकसभा सीट : कन्हैया के खिलाफ भाजपा को मोदी पर भरोसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel