24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर को मिल सकती है तेजस

भागलपुर : पिछले साल ही रेलवे ने दिल्ली से लखनऊ के रूट पर देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस को चलाया था और अब आनंद विहार से भागलपुर के बीच तेजस ट्रेन चल सकती है. प्रस्ताव पर अध्ययन किया जा रहा है. रेलवे ने रेल रूटों को छह-सात क्लस्टर्स में विभाजित किया है, जिसमें आनंद […]

भागलपुर : पिछले साल ही रेलवे ने दिल्ली से लखनऊ के रूट पर देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस को चलाया था और अब आनंद विहार से भागलपुर के बीच तेजस ट्रेन चल सकती है. प्रस्ताव पर अध्ययन किया जा रहा है. रेलवे ने रेल रूटों को छह-सात क्लस्टर्स में विभाजित किया है,

जिसमें आनंद विहार से भागलपुर और हावड़ा जैसे रूटों पर भी निजी ट्रेनों को दौड़ाये जाने का प्रस्ताव है. ऐसा अगर हुआ, तो आने वाले कुछ सालों में रेलवे में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. तेजस चलाने पर निर्णय हुआ तो साप्ताहिक होगी ट्रेन : आनंद विहार और भागलपुर के बीच तेजस चलाने का सकारात्मक निर्णय आया, तो यह ट्रेन साप्ताहिक होगी.
दिल्ली जाने वाली चार जोड़ी ट्रेनें रद्द
रेलवे का बहाना, अब भी फॉग चल रहा है
भागलपुर. रेलवे का जवाब नहीं. एक ओर जहां देश में बुलेट सहित तेजस ट्रेन चलाने की तैयारियां जोरों पर चल रही है, वहीं दूसरी ओर महज कोहरे के नाम पर लंबी अवधि के लिए रेलवे के आला अधिकारियों के फरमान पर भागलपुर के रास्ते चलने वाली चार जोड़ी ट्रेनों को बंद कर रखा है.
धुंध का मौसम बीतने के बाद भी रेलवे ने रद्द ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं किया है. नतीजा, भागलपुर समेत बांका, मुंगेर व लखीसराय जिले के यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. भागलपुर के रास्ते मालदा टाउन और सियालदह से दिल्ली के बीच चलने वाली चार जोड़ी ट्रेन रद्द है. ये ट्रेनें महीनेभर पहले से ही रद्द था और मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक के निर्देश पर 25 जनवरी के बाद से ट्रेनों के रद्द रहने की तिथि को आगे बढ़ायी गयी है.
जानें, कब तक रद्द रहेगी ट्रेनें
14004 नयी दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस 27 फरवरी, 14003 मालदा टाउन-नयी दिल्ली एक्सप्रेस 29 फरवरी, 13119 सियालदह-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 27 फरवरी, 131120 आनंद विहार टर्मिनल-सियालदह एक्सप्रेस 29 फरवरी, 13483 मालदा टाउन- दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 28 फरवरी, 13413 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 29 फरवरी, 13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस एक मार्च एवं 13414 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस दो मार्च तक रद्द रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें