33.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

तिरुपति बालाजी पर अब चढेगा शेयरों का चढावा, डीमैट अकाउंट खुला

भगवान तिरुपति बालाजी को अब नगदी और गहने के साथ-साथ शेयर भी दान किया जा सकता है. भगवान बालाजी शेयरों का चढावा भी स्‍वीकार करेंगे. इसके लिए बालाजी के नाम से डीमैट अकाउंट खोला गया है. इस अकाउंट में भक्‍त भगवान को शेयर का चढावा चढा सकते हैं. तिरुपति बालाजी दुनिया के सबसे अमीर भगवान […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

भगवान तिरुपति बालाजी को अब नगदी और गहने के साथ-साथ शेयर भी दान किया जा सकता है. भगवान बालाजी शेयरों का चढावा भी स्‍वीकार करेंगे. इसके लिए बालाजी के नाम से डीमैट अकाउंट खोला गया है. इस अकाउंट में भक्‍त भगवान को शेयर का चढावा चढा सकते हैं. तिरुपति बालाजी दुनिया के सबसे अमीर भगवान है. भक्‍त हर माह करोडों रुपये का चढावा भगवान को अर्पित करते हैं. इसमें से कुछ भक्‍त ऐसे भी थे जो अपने शेयर भगवान को अर्पित करने के लिए दान पात्र में डाल दिया करते थे.

इन शेयर सर्टिफिकेट्स को भगवान बालाजी के नाम से ट्रांसफर करवाने में मंदिर प्रबंधन को काफी प‍रेशानियों का सामना करना पड़ता था. इसी से निपटने के लिए बालाजी के नाम से डीमैट अकाउंट खोल दिया गया है. तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के नाम पर खुला डीमैट एकाउंट दुनियाभर में किसी भी पूजा स्थल प्रबंधन की ओर से खोला गया पहला डीमैट अकाउंट है. TTD का 1601010000384828 एकाउंट स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के पास है.

मंदिर प्रबंधन ने बताया कि कमेटी ने यह कदम फिजिकल शेयर सर्टिफिकेट्स को ट्रांसफर कराने में होने वाली दिक्कत दूर करने के लिए उठाया है. बताया गया कि TTD को दान पात्र में श्रद्धालुओं की ओर से दान के रूप में शेयर सर्टिफिकेट्स मिलते रहे हैं. इससे पता चलता है कि श्रद्धालु शेयर दान देने में दिलचस्पी रखते हैं. मंदिर प्रबंधन का मानना है कि डोनेशन के लिए डीमैट एकाउंट होने से श्रद्धालुओं और उनको दोनों को सुविधा होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel