वी वॉन्ट जस्टिस के नारों के साथ अभिभावकों ने मुख्य रास्तों से निकाली विशाल रैली
Advertisement
यौन उत्पीड़न की घटना के िखलाफ अभिभावकों का प्रदर्शन जारी
वी वॉन्ट जस्टिस के नारों के साथ अभिभावकों ने मुख्य रास्तों से निकाली विशाल रैली घटना के बाद से बच्चे भी डरे हुए हैं कोलकाता : जीडी बिरला सेंटर फॉर एजुकेशन (रानीकुठी) में हाल ही में चार साल की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न की घटना के बाद लगातार अभिभावकों का प्रदर्शन जारी है. घटना […]
घटना के बाद से बच्चे भी डरे हुए हैं
कोलकाता : जीडी बिरला सेंटर फॉर एजुकेशन (रानीकुठी) में हाल ही में चार साल की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न की घटना के बाद लगातार अभिभावकों का प्रदर्शन जारी है. घटना के बाद से ही गुस्साये अभिभावक प्रिंसिपल के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. हालांकि स्कूल को इस घटना के बाद कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है. रविवार को भी अभिभावकों ने स्कूल के गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
कई अभिभावकों ने सभी समूहों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से रैली निकाली.
कई पैंरेंट्स बैनर व पोस्टर लेकर रैली में रविवार को भी शामिल हुए. कुछ अभिभावकों का कहना है कि वे अपने बच्चों को जवाब नहीं दे पा रहे हैं कि उनका स्कूल बंद क्यों है अथवा उनके स्कूल में क्या घटना हुई है. पैरेंट्स के साथ बच्चे भी डरे हुए हैं. रविवार को मुख्य सड़कों से अभिभावकों ने भारी संख्या में जमायत कर रैली निकाली. वी वॉन्ट जस्टिस के नारे लगाते हुए अभिभवाकों ने आक्रोश व्यक्ति किया. रैली में शामिल हुए कुछ लोगों का कहना है कि प्रिंसिपल को इस घटना के बाद इस्तीफा दे देना चाहिए.
स्कूल प्रशासन को यह आश्वासन देना होगा कि उनके बच्चों के साथ अंदर कोई एेसी घटना नहीं होगी, जिससे पूरा समाज कंलकित हो. बच्चों की सुरक्षा को लेकर पैरेंट्स काफी डरे-सहमे हैं. कई महिलाओं का कहना है कि वे अब किस साहस से बच्चों को स्कूल में भेजें, उनको हर समय उनकी सुरक्षा की चिंता सताती रहेगी. इससे उनकी पढ़ाई पर भी असर पड़ेगा. उनको यह समझ में नहीं अाता कि स्कूल में बच्चों के क्लास से टॉयलेट जाने तक के बीच सुरक्षा व्यवस्था क्यों नहीं की गयी. एक स्कूल में इतनी बड़ी शर्मनाक घटना कैसे हो सकती है. अब प्रिंसिपल अभिभावकों के सामने आकर कोई आश्वासन भी नहीं दे रही है. बच्चों के माता-पिता हमेशा इस घटना के बाद दहशत में रहेंगे कि उनके बच्चों के साथ भी कहीं कोई अप्रिय घटना न हो. प्रिंसिपल के इस्तीफे की अभिभावक फिर से मांग कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement