बेतिया : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से यात्रा पर निकलने वाले है. जिला प्रशासान की माने तो सीएम 5 दिसंबर से पश्चिम चंपारण से ही यात्रा शुरू करेंगे. जिसकी तैयारी शुरू हो गयी है. पिछले साल नीतीश ने 8 दिसंबर को बगहा से यात्रा शुरू की थी. हालांकि, अबकी बार प्रस्तावित इस यात्रा के नाम की फिलहाल अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन, जदयू नेताओं की माने तो इसका नाम गौरव यात्रा रखा गया है.
इधर, जिला प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर की जा रही तैयारी से कयास लगाये जा रहे है कि सीएमनीतीश कुमार की पश्चिम चंपारण जिले में दो दिवसीय यात्रा हो सकती है. इस दौरान बगहा के कदमहवा, गौनाहा के जमुनिया व ठोरी में तैयारी की जा रही है. कदमहवा में विकास शिविर का भी आयोजन कर लोगो की समस्याओं का आवेदन लिया गया है. इस दौरान अन्य विभागों की ओर से भी शिविर लगाकर जाति, निवास, दिव्यांग, दाखिल खारिज समेत अन्य योजनाओं के लिए लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया. गौनाहा के जमुनिया मे हैलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है.
सूत्रों की मानें तो यहां मुख्यमंत्री ठोरी में आर्ट गैलरी का उद्घाटन एवं अवलोकन करने के साथ ही धमौरा में आरटीपीएस काउंटर का उदघाटन कर सकते है. जिला प्रशासन जिले में शिलान्यास एवं उदघाटन कराये जानेवाले योजनाओं की समेकित सूची बनाने में लगा हुआ है.
भिखनाठोरी व जमुनिया में अधिकारियों ने लिया कार्यक्रम का जायजा
गौनाहा: प्रखंड के जमुनिया व भिखनाठोरी मे मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर रविवार को डीडीसी रविंद्र नाथ सिंह, नरकटियागंज एसडीओ चंदन चौहान, डीएसपी मो. निसार समेत अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. इधर, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विक्रमा चौधरी ने बताया कि पांच दिसंबर को प्रखंड के जमुनिया पंचायत के रघुवीर परियोजना उच्च विद्यालय के प्रांगण में 11 बजे दिन मे मुख्यमंत्री पहुंचेंगे. यहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले सुभद्रा माई स्थान भी जायेंगे. धमौरा पहुंच कर पंचायत भवन का उद्घाटन करेंगे. इसकेसाथ ही भिखनाठोरी में स्थानीय लोगों से रूबरू होंगे.
बता दें कि भिखनाठोरी मे बसे सैकड़ों परिवार बीते साल 12 अगस्त के बाढ़ के कटाव से बेघर हो गये थे. उनकी समस्या के साथ-साथ पचासों वर्ष से भिखनाठोरी में बसे ग्रामीणों को मूलभूत समस्याओं के साथ-साथ वासगीत का पर्चा समेत तमाम समस्याओं पर भिखनाठोरी के ग्रामीणों से चर्चा करेंगे. साथ ही साथ नल जल इत्यादि योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इसके बाद मंगुराहा गेस्ट हाउस पहुंचकर रात्रि विश्राम करने की संभावना है.
नीतीश की अब तक की यात्राएं
– न्याय यात्रा 12 जुलाई, 2005
– विकास यात्रा 9 जनवरी, 2009
– धन्यवाद यात्रा 17 जून, 2009
– प्रवास यात्रा 25 दिसंबर, 2009
– विश्वास यात्रा 28 अप्रैल, 2010
– सेवा यात्रा 09 नवंबर, 2011
– अधिकार यात्रा 19 सितंबर, 2012
– संकल्प यात्रा 05 मार्च, 2014
– संपर्क यात्रा 13 नवंबर, 2014
– निश्चय यात्रा 2016
– विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा 2017
ये भी पढ़ें… जदयू ने 25 सूत्री मांग पत्र को लेकर कुशवाहा का मजाक उड़ाया