28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इथोपिया एयरलाइंस विमान दुर्घटना : चीन समेत चार देशों ने बंद किया बोइंग 737 मैक्स-8 का इस्तेमाल, आज भारत में भी उड़ान बंद

इथोपिया विमान हादसे के बाद चीन ने सोमवार से सभी घरेलू विमानन कंपनियों में बोइंग 737 मैक्स 8 का व्यावसायिक इस्तेमाल तत्काल बंद कर दिया. चीन के नागर विमानन नियामक ने सुरक्षा का हवाला देते हुए करीब 100 बोइंग विमानों को खड़ा करने का आदेश दिया. प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि विमान से […]

इथोपिया विमान हादसे के बाद चीन ने सोमवार से सभी घरेलू विमानन कंपनियों में बोइंग 737 मैक्स 8 का व्यावसायिक इस्तेमाल तत्काल बंद कर दिया.

चीन के नागर विमानन नियामक ने सुरक्षा का हवाला देते हुए करीब 100 बोइंग विमानों को खड़ा करने का आदेश दिया. प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि विमान से संबंधित सभी पहलुओं की पुष्टि होने के बाद ही बोइंग 737 मैक्स 8 का व्यावसायिक इस्तेमाल फिर से शुरू होगा. चीन के अलावा इथोपिया, इंडोनेशिया और एक कैरेबियाई कंपनी ने भी बोइंग 737 मैक्स विमानों की सेवा पर रोक लगा दी है.

आंकड़ों के मुताबिक, चीनी कंपनियां इस समय बोइंग 737 मैक्स 8 मॉडल की 97 विमानों का इस्तेमाल कर रही हैं. ये विमान एयर चाइना, चाइना इस्टर्न और चाइना सदर्न के बेड़े का हिस्सा हैं. तीनों कंपनियों ने मैक्स 8 विमानों के इस्तेमाल पर रोक लगा दिया है.

इथियोपियन एयरलाइंस ने बोइंग 737 मैक्स-8 विमान के क्रैश होने के बाद इस मॉडल के चार अन्य विमानों का इस्तेमाल बंद कर दिया है. इतना ही नहीं, इथियोपियन एयरलाइंस ने बोइंग 777 एक्स मॉडल की लॉन्चिंग रोक दी. यह मैक्स 8 से भी बड़ा विमान है जिसमें 425 यात्री बैठ सकते हैं. इसकी लॉन्चिंग बुधवार को होनी थी. पहले 777 एक्स की डिलिवरी 2020 में होनी थी.

पिछले नौ सालों में 5000 से अधिक विमानों का ऑर्डर मिला कंपनी को, 350 की कर पाया है डिलीवरी

चीन का प्राधिकरण अमेरिकी विमानन प्रशासन से करेगा बात

बीजिंग : इथोपिया विमान हादसे के बाद चीनी प्रशासन ने कहा है कि विमानों को उड़ान भरने की मंजूरी देने से पहले वह बोइंग और अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन से संपर्क कर उड़ान की सुरक्षा की पुष्टि करेगा. चीन ने सोमवार से अपनी सभी घरेलू विमानन कंपनियों में बोइंग 737 मैक्स-8 का व्यावसायिक इस्तेमाल तत्काल बंद कर दिया है. चीनी प्राधिकरण इस संबंध में अमेरिकी विमानन नियामक और बोइंग के साथ संपर्क करेगा.

आज भारत में भी 12 बजे तक बोइंग की उड़ान बंद

12 मार्च को दिन में 12 बजे के बाद से डीजीसीए के ताजा निर्देशों के अनुपालन के बिना बी 737-8 मैक्स विमानों का परिचालन नहीं किया जा सकेगा.

भारत से 430 विमानों का ऑर्डर मिला है बोइंग को

देश में जेट एयरवेज और स्पाइस जेट, बोइंग 737 का परिचालन करते हैं. जेट एयरवेज ने 225 बोइंग 737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया हुआ है. स्पाइस जेट ने भी अपनी विस्तार योजना के तहत बोइंग को 205 विमानों का ऑर्डर दिया है. इसमें 155 विमान बोइंग 737 मैक्स-8 हैं. प्लेन्स पॉटर्स डॉट नेट के मुताबिक मौजूदा समय में स्पाइस जेट के बेड़े में 13 और जेट एयरवेज के पास आठ बोइंग 737 मैक्स-8 विमान हैं.

कंपनी विमान ऑर्डर

जेट एयरवेज 08 225 विमानों का

स्पाइस जेट 13 155 विमानों का

इस साल कंपनी को मिले हैं 106 विमानों के ऑर्डर

साल 2011 2012 2013 2014 2015 2016 2017 2018 2019 कुल

ऑर्डर 150 908 668 861 409 530 759 694 106 5,111

डिलीवरी – – – – – – 74 226 20 350

डीजीसीए ने अतिरिक्त सुरक्षा निर्देश जारी किये

नयी दिल्ली : नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बोइंग 737 मैक्स विमानों के परिचालन के लिए स्पाइसजेट और जेट एयरवेज को अतिरिक्त सुरक्षा निर्देश जारी किये हैं. डीजीसीए के निर्देश इस प्रकार हैं.

1. इन विमानों की उड़ानों का परिचालन करने वाले पायलटों के पास कम से कम 1,000 घंटे का उड़ान अनुभव होना चाहिए

2. दुर्घटना जांच एजेंसी-एफएए- बोइंग से मिलने वाली जानकारी के आधार पर वह अतिरिक्त परिचालन-रखरखाव उपाय कर सकता है या अंकुश लगा सकता है.

3. कंपनियां 737 मैक्स विमानों के संदर्भ में इंजीनियरिंग और रखरखाव कर्मियों के बारे में विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करें.

विदेश मंत्री सुषमा ने वैद्य परिवार से की बात

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने टोरंटो में रह रहे वैद्य के बेटे से बात की. कहा िक मैं दुखी हूं. मेरी हार्दिक संवेदना. मैंने केन्या और इथोपिया में भारतीय दूतावास से आपसे तत्काल संपर्क करने को कहा है. वे पीड़ित परिवारों को को मदद देंगे. सुषमा ने कहा कि वह यूएनडीपी की सलाहकार शिखा गर्ग के परिवार से संपर्क करने का प्रयास कर रही हैं.

यूएनडीपी सलाहकार शिखा गर्ग समेत चार भारतीयों की मौत

इथोपियन एयरलाइंस विमान दुर्घटना में मारे गये 157 लोगों में चार भारतीय हैं. इनमें सैलानी, कारोबारी और भारतीय पर्यावरण मंत्रालय से संबद्ध संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की सलाहकार शिखा गर्ग भी शामिल थीं, जो संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनइपी) की बैठक में हिस्सा लेने जा रही थी.

गर्ग के अलावा पन्नागेश भास्कर वैद्य, हंसिनी पन्नगेश वैद्य, नुकवरापू मनीषा भी विमान हादसे में मारे गये लोगों में शामिल हैं. इधर, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इथोपिया एयरलाइंस विमान दुर्घटना में मारे गये चार भारतीयों के परिवारों की पूरी मदद का सोमवार को भरोसा दिया और इथोपिया एवं केन्या में भारतीय दूतावासों को उनके लिए सहायता करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel