मुंबई : एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी की आज शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है. यह अपने इश्यू प्राइस से 58 प्रतिशत चढ़कर लिस्ट हुई. एनएसइ पर एचडीएफसी की लिस्टिंग करीब 57 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 1726.25 रुपये पर हुई. वहीं, बीएसइ पर इसकी लिस्टिंग 58.09 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 1739 रुपये पर हुई. लिस्टिंग के बाद एचडीएफसी एएमसी ने 1824 रुपये का उच्चतम स्तर भी बनाया.
एचडीएफसी एएमसी ने लिस्टिंग के लिए इसका इश्यू प्राइस 1100 रुपये तक किया था. पिछले ही दिनों इसका आइपीओ आया था, जो 83 गुना भरा था. आइपीओ से कंपनी ने 2800 करोड़ रुपये जुटाये हैं. एचडीएफसी एएमसी के आइपीओ में 2.54 करोड़ शेयर बिके हैं. इस इश्यू के बाद एचडीएफसी एएमसी में एचडीएफसी का हिस्सा 57.3 प्रतिशत से घट कर 53.2 प्रतिशत रह जाएगा. वहीं, स्टैंडर्ड लाइफ का हिस्सा 38.2 प्रतिशत से घट कर 30.2 प्रतिशत रह जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.