36.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बॉल टेंपरिंग विवाद पर बोले पोंटिंग, बात का बतंगड़ बनाया गया

नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग उन दावों से सहमत नहीं हैं कि गेंद से छेड़छाड़ और छींटाकशी उनके देश की क्रिकेट संस्कृति में गहराई से रची बसी है लेकिन वह इस बात से राहत महसूस कर रहे हैं कि दक्षिण अफ्रीका में हुई शर्मनाक घटना अब समाप्त हो गयी है क्योंकि […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग उन दावों से सहमत नहीं हैं कि गेंद से छेड़छाड़ और छींटाकशी उनके देश की क्रिकेट संस्कृति में गहराई से रची बसी है लेकिन वह इस बात से राहत महसूस कर रहे हैं कि दक्षिण अफ्रीका में हुई शर्मनाक घटना अब समाप्त हो गयी है क्योंकि इसमें शामिल तीनों खिलाड़ियों ने खुद पर लगे प्रतिबंध को चुनौती देने से इनकार कर दिया है.

स्टीव स्मिथ, कैमरन बैनक्रोफ्ट और डेविड वार्नर ने घोषणा की कि उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा लगाये गये प्रतिबंध स्वीकार कर लिये हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस बात की समीक्षा कर रही है कि क्या गेंद से छेड़छाड़ और छींटाकशी देश की क्रिकेट संस्कृति का हिस्सा रही है लेकिन स्पष्ट बात करने वाले पोंटिंग इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते.

इसे भी पढ़ें…

बॉल टेंपरिंग मामला : ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री की छींटाकशी खत्म करने की अपील

पोंटिंग ने कहा, संस्कृति का मुद्दा मेरे लिये सचमुच दिलचस्प चीज है. अगर हम दो महीने पीछे मुड़कर देखें जब ऑस्ट्रेलिया ने शानदार तरीके से एशेज सीरीज जीती थी तो तब संस्कृति संबंधित समस्या या इस तरह के मुद्दे की कोई बात नहीं हुई थी.

इसे भी पढ़ें…

बॉल टेंपरिंग मामले में पहली बार बोले सचिन तेंदुलकर, स्मिथ-वार्नर की सजा को सही ठहराया

उन्होंने कहा, लेकिन मुझे काफी बार लगता है कि सांस्कृतिक चीजों को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा सकता है जबकि ड्रेसिंग रूम के अंदर की चीज बाहर हो रही बातों से बिलकुल ही अलग होती है. ईमानदारी से कहूं तो इस मौके पर मुझे लगता है कि संस्कृति वाली बात का कुछ हद तक बतंगड़ बनाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें…

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में भी छाया ‘बॉल टेंपरिंग’ मामला

ऐसा रहा है बॉल टेंपरिंग का इतिहास – मिंट, जिप्पर, दांत और अब रेगमाल, छेड़खानी के नायाब हथकंडे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel