22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

धवन के आउट होने पर रबाडा ने किया भद्दा इशारा, आईसीसी ने लगाया जुर्माना

दुबई : भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका को एक के बाद एक झटका लग रहा है. पहले भारत के हाथों 26 साल बाद वनडे सीरीज में करारी शिकस्त का सामना करना पडा़ अब तेज गेंदबाज रबाडा पर आईसीसी ने जुर्माना लगा दिया है. दरअसल रबाडा ने जब टीम इंडिया के ओपनर शिखर को आउट किया […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

दुबई : भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका को एक के बाद एक झटका लग रहा है. पहले भारत के हाथों 26 साल बाद वनडे सीरीज में करारी शिकस्त का सामना करना पडा़ अब तेज गेंदबाज रबाडा पर आईसीसी ने जुर्माना लगा दिया है.

दरअसल रबाडा ने जब टीम इंडिया के ओपनर शिखर को आउट किया तो जोश में आकर गलत इशारा किया. आईसीसी ने इसे आचार संहिता के खिलाफ पाया और रबादा पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया.

तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा पर जुर्माना लगने से उनके खाते में एक डिमैरिट अंक भी जुड़ गया. ऐसा पोर्ट एलिजाबेथ में पांचवें वनडे में भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के आउट होने के बाद उनके इस खिलाड़ी पर आक्रामक भावभंगिमा करने के लिये किया गया.
भारतीय पारी के आठवें ओवर में यह घटना घटी जब रबाडा ने धवन को आउट करने के बाद पवेलियन लौट रहे इस बल्लेबाज की ओर इशारा किया और एक टिप्पणी की, जिस पर बल्लेबाज प्रतिक्रिया कर सकता था.
भारत ने यह मैच 73 रन से जीतकर छह मैचों की सीरीज में 4-1 की बढ़त बना ली है. आईसीसी ने बयान में कहा, रबाडा के खाते में एक डिमैरिट अंक भी जुड़ गया है क्योंकि उन्हें खिलाड़ियों और सहयोगी अधिकारियों की आईसीसी आचार संहिता की धारा एक के उल्लघंन का दोषी पाया गया.
मैदानी अंपायर इयान गोल्ड और शॉन जार्ज, तीसरे अंपायर अलीम डार और चौथे अंपायर बोंगानी जेले ने 2.1.7 धारा के अंतर्गत उन पर आरोप लगाये. रबाडा ने आईसीसी मैच रैफरी के एलीट पैनल के एंडी पाइक्रोफ्ट द्वारा लगाया गया यह उल्लघंन स्वीकार कर लिया, जिससे किसी आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.
इस तेज गेंदबाज के अनुशासनात्मक रिकार्ड में पांच डिमैरिट अंक हो गये हैं, जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे में आठ फरवरी 2017 को तीन जबकि इंग्लैंड के खिलाफ सात जुलाई 2017 को लॉर्ड्स टेस्ट में एक डिमैरिट अंक मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel