30 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO : लंदन में देश का झंडा बुलंद कर स्वदेश लौटी भारत की बेटियां, स्वागत में उमड़े फैन्स

मुंबई : आईसीसी महिला विश्वकप में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम बुधवार सुबह लंदन से मुंबई पहुंच गयी. एयरपोर्ट पर समर्थकों ने टीम का भव्य स्वागत किया. फैंस ने खिलाड़ियों का तिलक लगाकर स्वागत किया. खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए फैंस इंडिया…इंडिया के नारे लगाये. कुछ प्रंशसक तिरंगा लहरा रहे थे. […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

मुंबई : आईसीसी महिला विश्वकप में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम बुधवार सुबह लंदन से मुंबई पहुंच गयी. एयरपोर्ट पर समर्थकों ने टीम का भव्य स्वागत किया. फैंस ने खिलाड़ियों का तिलक लगाकर स्वागत किया. खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए फैंस इंडिया…इंडिया के नारे लगाये. कुछ प्रंशसक तिरंगा लहरा रहे थे.

आज सुबह स्‍वदेश लौटने वाली खिलाड़ियों में हरमनप्रीत कौर, झुलन गोस्वामी, सुषमा वर्मा, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, पूनम राउत और दीप्ति शर्मा हैं. जबकि अन्य खिलाड़ी आज दोपहर तक स्‍वदेश लौटेंगे. गौरतलब हो कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम विश्वकप फाइनल में इंग्लैंड से 9 रनों से हार गई थी.

फाइनल में मिली हार के बाद भी महिला क्रिकेट टीम की चौतरफा तारीफ हो रही है. मौजूदा विश्वकप में महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाया. कई रिकॉर्ड भी भारतीय खिलाडियों ने बनाये. कप्‍तान मिताली राज शानदार फॉर्म में हैं और उन्‍होंने विश्व कप में 1000 रन पूरा करने वाली पहली खिलाड़ी भी बन गयी.

फाइनल में दूसरी बार पहुंचे के बाद महिला क्रिकेट टीम की सभी ने तारीफ की. सचिन,सहवाग सहित तमाम महान खिलाडियों ने महिला क्रिकेट टीम की प्रशंसा की और उत्‍साह बढ़ाया. विश्वकप में शानदार प्रदर्शन के बाद महिला खिलाडियों का सम्‍मान बढ़ा है.
* महिला टीम के नकद पुरस्कार में इजाफे का प्रस्ताव दे सकते हैं बीसीसीआई सदस्य
बीसीसीआई की आम सभा की विशेष बैठक में हिस्सा लेने वाले सदस्य आईसीसी महिला विश्व कप में उप विजेता रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम के प्रत्येक सदस्य के लिए तय किए गए 50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार में इजाफे का प्रस्ताव रख सकते हैं.
प्रशासकों की समिति (सीओए) ने 15 सदस्यीय टीम के लिए 50 लाख और सहयोगी स्टाफ के लिए 25 लाख रुपये देने का फैसला किया है. विभिन्न राज्य संघों के काफी सदस्यों का हालांकि मानना है कि लड़कियां अपने शानदार प्रदर्शन के लिए अधिक राशि की हकदार हैं.
एसजीएम के दौरान मौजूद रहने वाले पश्चिम क्षेत्र की इकाई के प्रतिनिधि ने अनौपचारिक तौर पर बताया, ‘ ‘मैं प्रस्ताव दूंगा कि खिलाडियों के लिए नकद पुरस्कार को 60 लाख रुपये और सहयोगी स्टाफ के लिए 30 लाख रुपये किया जाए. लड़कियों ने हमें गौरवांवित किया है और उन्हें उचित पुरस्कार मिलना चाहिए.
अगर उन्हें अधिक भुगतान किया जाता है तो मुझे नहीं लगता कि किसी को कोई आपत्ति होगी. ‘ ‘ इस बीच बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने महिला क्रिकेटरों की मैच फीस में इजाफे के मुद्दे को उठाने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा, ‘ ‘महिला क्रिकेटरों की मैच फीस में इजाफा होना चाहिए. मैं उचित मंच पर यह मुद्दा उठाउंगा. ‘ ‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel