22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली में भूख से 3 बच्चियों की मौत, केजरीवाल सरकार ने दिये मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

नयी दिल्ली : राजधानी दिल्‍ली से एक दिल दहला देने वाली खबर है. पूर्वी दिल्ली के मंडावली क्षेत्र में तीन बच्चियां (तीनों बहनें हैं) रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पायी गयी. अब इसमें अपडेट है कि तीनों बच्चियों की मौत भूख के कारण हुआ है. इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ है.इधर खबर आने के साथ […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

नयी दिल्ली : राजधानी दिल्‍ली से एक दिल दहला देने वाली खबर है. पूर्वी दिल्ली के मंडावली क्षेत्र में तीन बच्चियां (तीनों बहनें हैं) रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पायी गयी. अब इसमें अपडेट है कि तीनों बच्चियों की मौत भूख के कारण हुआ है. इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ है.इधर खबर आने के साथ ही अरविंद केजरीवाल सरकार ने मजिस्ट्रेट स्तर की जांच के आदेश दे दिये हैं.

डॉक्टरों ने बताया है कि इन बच्चियों के पेट में एक दाना भी नहीं था और उन्हें काफी समय से पौष्टिक खाना नहीं मिला था जिससे वे काफी कमजोर हो गईं थीं. पुलिस ने बताया कि इन तीनों की उम्र दो , चार और आठ साल की थी और उन्हें मंगलवार को अस्पताल ने मृत लाया हुआ घोषित किया.

लड़कियों की मां और एक पड़ोसी दिन में करीब एक बजे तीनों को अस्पताल लेकर पहुंचे और अस्पताल के अधिकारियों ने उनकी मौत के बारे में पुलिस को सूचित किया. पुलिस को खबर मिलने के बाद सनसनी फैल गयी. इधर मौत का कारण जानने के लिए डॉक्टरों की टीम ने जीटीबी अस्पताल में शवों का फिर से पोस्टमॉर्टम किया.

फारेंसिक टीम ने परिवार के निवास स्थान का दौरा भी किया, जहां उन्‍हें कुछ दवाओं की बोतलें तथा दवाइयां मिली थी. बताया जा रहा है कि बच्चियों का पिता मजदूरी करता है और इस घटना के बाद लापता है. पुलिस को प्राथमिक जांच में शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले, जिसके बाद शवों की फिर से जांच की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels