देवघर : 25 नवंबर को मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना के तहत देवघर जिला परिषद को सर्वश्रेष्ठ जिला परिषद केे रूप में पुरस्कार दिया गया. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने देवघर जिला परिषद को 10 लाख रुपये पुरस्कार राशि दी है. जिला परिषद को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिलने की घोषणा को जिप उपाध्यक्ष संतोष पासवान ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर सच्चे मेहनत का परिणाम बताया है.
यह पोस्ट किये जाने के बाद दर्जनों लोगों ने इस पर कमेंट किये हैं. कई लोगों ने उपाध्यक्ष संतोष पासवान से पूछा है कि आखिर वर्तमान में जिला परिषद की एक भी उपलब्धि व सफलता तो बताइये, जिसकी वजह से इसे सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया जाये. लोगों की प्रतिक्रिया से उपाध्यक्ष को यह पोस्ट भी महंगा पड़ने लगा है, हालांकि उपाध्यक्ष के कुछ समर्थकों ने बधाई भी दी है.