23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन में लग रहे 30 सीसीटीवी कैमरे

धनबाद : धनबाद रेलवे स्टेशन में अब तीसरी आंख भी निगरानी करेगी. प्लेटफॉर्म व स्टेशन परिसर की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. कुल 30 कैमरे लगाये जायेंगे ताकि तमाम गतिविधियों पर आरपीएफ नजर रख पाये. जुलाई के अंत तक काम होगा पूरा धनबाद स्टेशन परिसर की सुरक्षा […]

धनबाद : धनबाद रेलवे स्टेशन में अब तीसरी आंख भी निगरानी करेगी. प्लेटफॉर्म व स्टेशन परिसर की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. कुल 30 कैमरे लगाये जायेंगे ताकि तमाम गतिविधियों पर आरपीएफ नजर रख पाये.
जुलाई के अंत तक काम होगा पूरा
धनबाद स्टेशन परिसर की सुरक्षा के लिए आरपीएफ व जीआरपी थाना मौजूद है. पुलिसकर्मी 24 घंटे तैनात रहते हैं. इसके बावजूद आपराधिक घटनाएं होती रहती हैं. लेकिन एक माह के अंदर स्टेशन की पल-पल की गतिविधियां कैमरे में कैद होने लगेगी. हाजीपुर रेल मुख्यालय की ओर से सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम शुरू कर दिया गया है.
फिलहाल केबल बिछाया जा रहा है. प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. इसके अलावा सर्कुलेटिंग एरिया, साधारण टिकट घर से लेकर पार्किंग व पैदल पुल पर कैमरा लगाया जायेगा. ये कैमरे लगभग एक किलो मीटर तक के फुटेज को अच्छे से कैद कर लेंगे. इन कैमरों को ऑपरेट करने के लिए आरपीएफ पोस्ट के ऊपर कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां 24 घंटे आरपीएफ के जवान मौजूद रहेंगे और किसी तरह की घटना होने पर तुरंत कार्रवाई करेंगे.
निर्भया फंड से लग रहे कैमरे : सीसीटीवी कैमरा निर्भया फंड से लगाया जा रहा है. जिन स्टेशनों में कैमरे लगाये जायेंगे उनमें गोमो, कोडरमा, सिंगरौली, चोपन, गढ़वा, पारसनाथ, कोडरमा, बरकाकाना, डालटेनगंज, हजारीबाग रोड व रेणुकुट भी शामिल हैं. इन जगहों पर कुल 380 कैमरे लगाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें