19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीबी मरीजों के लिए राहत भरी खबर, नहीं खानी पड़ेगी सात गोलियां, एक गोली से ही खत्‍म हो जायेगी टीबी

धनबाद : लंबे समय इंतजार के बाद टीबी (ट्यूबरकुलॉसिस) मरीजों के लिए राहत भरी खबर आ गयी. टीबी मरीजों को अब सात की जगह अब मात्र एक गोली ही खानी पड़ेगी. दवाओं की संख्या अधिक होने के कारण मरीज बीच में दी दवा छोड़ देते थे. इस नयी दवा की पहली खेप सिविल सर्जन कार्यालय […]

धनबाद : लंबे समय इंतजार के बाद टीबी (ट्यूबरकुलॉसिस) मरीजों के लिए राहत भरी खबर आ गयी. टीबी मरीजों को अब सात की जगह अब मात्र एक गोली ही खानी पड़ेगी. दवाओं की संख्या अधिक होने के कारण मरीज बीच में दी दवा छोड़ देते थे. इस नयी दवा की पहली खेप सिविल सर्जन कार्यालय धनबाद में पहुंच चुकी है. एक नवंबर से धनबाद के 2270 मरीजों को दवा देना शुरू कर दिया जायेगा.
3500 की जगह मात्र 750 एमजी पावर की दवा : पहले सात गोली एक दिन छोड़कर मरीजों को खानी पड़ती थी. इन गोलियों का पावर 3500 एमजी के आसपास होता था. अब नयी गोली रोज खानी है. एक गोली का पावर लगभग 750 एमजी ही होगा. अधिक पावर की दवा होने की वजह से मरीज को इसे पचाने में अतिरिक्त ताकत लगती थी. ऐसे में मरीजों को उल्टी, दस्त, बुखार, हाथ-पैर दर्द आदि की शिकायत रहती थी.
इस वर्ष धनबाद में 1850 मरीज
वर्ष 2017 (जनवरी से अक्तूबर) तक लगभग 1850 मरीज टीबी के मिले हैं. डॉट्स प्लस एचआइवी को-ऑडिनेटर राजकुमार समादार ने बताया कि इन मरीजों को नयी पद्धति से दवाएं दी जायेंगी. वजन के हिसाब से इन मरीजों को दवा दी जायेगी. अधिक संख्या में दवा के सेवन से संक्रमण का खतरा काफी होता था, अब खतरा कम हो जायेगा.
टीबी की दवा में एेतिहासिक बदलाव आ रहा है. दवा की संख्या कम हो रही है. एक नवंबर से धनबाद में यह शुरू हो जायेगा.
डॉ ए एक्का, सीएस, धनबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें