31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

आज से ये पांच बदलाव जो करेंगे आपको प्रभावित, जानना है जरूरी

नयी दिल्ली : शनिवार यानी एक सितंबर से आम लोगों की जिंदगी में कई तरह के बदलाव होने वाले हैं. इनमें वाहन खरीद, यात्रा और बचत संबंधी मामले शामिल हैं. आइए, जानते हैं किन-किन चीजों पर पड़ने जा रहा असर… वाहन खरीदना महंगानयी कार और टू व्हीलर्स खरीदना पहले की अपेक्षा महंगा होगा. अब कार […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

नयी दिल्ली : शनिवार यानी एक सितंबर से आम लोगों की जिंदगी में कई तरह के बदलाव होने वाले हैं. इनमें वाहन खरीद, यात्रा और बचत संबंधी मामले शामिल हैं. आइए, जानते हैं किन-किन चीजों पर पड़ने जा रहा असर…

वाहन खरीदना महंगा
नयी कार और टू व्हीलर्स खरीदना पहले की अपेक्षा महंगा होगा. अब कार और टू व्हीलर खरीदते समय कम से कम तीन और पांच साल का इंश्योरेंस कवर लेना होगा. इससे नयी गाड़ी लेने पर लॉन्ग टर्म प्रीमियम पेमेंट्स का खर्च बढ़ जायेगा. फोर व्हीलर लेने पर तीन साल और टू व्हीलर लेने पर पांच साल का कवर लेना जरूरी होगा.

Asiad Gold विनर स्वप्ना बर्मन के पैरों में हैं 12 उंगलियां, उनके लिए स्पेशल जूते बनायेगी Nike

रेल टिकट संग बीमा नहीं

एक सितंबर से रेल टिकट बुक करवाने के साथ मिलने वाला इंश्योरेंस अब मुफ्त में नहीं मिलेगा. रेलवे के मुताबिक, यह सुविधा अब ऑप्शनल होगी. इसे लेने के लिए टिकट में ऑप्ट इन (ट्रैवल इंश्योरेंस लेना है) और ऑप्ट आउट (ट्रेवल इंश्योरेंस नहीं लेना है) विकल्प मौजूद होगा.

रिटर्न फाइल पर जुर्माना

इनकम टैक्स रिटर्न यानी आइटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त थी. इसके बाद इसे फाइल करने के लिए जुर्माना देना पड़ेगा. इस साल जुर्माने का नियम शुरू किया गया है. इसके मुताबिक आखिरी तारीख के बाद इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने पर 10,000 तक जुर्माना देना होगा.

INDvsENG 4th Test : पुजारा के नाबाद शतक से भारत को 27 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त

फाइनांस एक्ट 2017 में बदलाव के बाद अगर वित्त वर्ष 2017-18 का आइटीआर 31 जुलाई 2018 के बाद और 31 दिसंबर से पहले फाइल किया जाता है, तो 5000 रुपये देय होंगे. वहीं, एक जनवरी के बाद फाइल करने पर 10,000 रुपये जुर्माना देना पड़ेगा. अगर करदाता की आय पांच लाख रुपये से कम है, तो जुर्माना 1000 रुपये से कम रहेगा.

पोस्ट पेमेंट्स बैंक शुरू
डाक विभाग के पूर्ण स्वामित्व वाले इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आइपीपीबी) की शुरुआत आज प्रधानमंत्री करेंगे. यह देश का पहला ऐसा बड़ा बैंक होगा, जो लोगों तक डोर स्टेप बैंकिंग की सर्विस देगा. पोस्टल डिपार्टमेंट देशभर में फैले अपने डाक सेवकों और पोस्टमैन के जरिये यह सेवा मुहैया करायेगा.आम बैंक सेविंग अकाउंट पर जहां चार फीसदी के आसपास ब्याज देते हैं, वहीं आइपीपीबी सेविंग अकाउंट पर 5.5 फीसदी ब्याज मुहैया करायेगा.

​तंबाकू उत्पादों पर ‘बड़ी चेतावनी’
सभी तंबाकू उत्पादों और सिगरेट के पैकों पर एक नेशनल टोल फ्री नंबर (क्विटलाइन नंबर) अंकित होगा, ताकि इनका इस्तेमाल करने वाले लोगों को इनकी लत छोड़ने में मदद मिल सके. इसके अलावा तंबाकू उत्पादों और सिगरेट के पैकों पर 85 फीसदी हिस्से में बड़ी चित्रात्मक तस्वीरें होंगी, टेक्स्ट मैसेज होंगे और उन पर चेतावनी भी लिखी होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels