19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA WC : सुआरेज ने 100वें मैच में दागा गोल, सऊदी अरब को रौंदकर उरूग्वे अंतिम 16 में

रोस्तोव ऑन दान (रूस) : लुई सुआरेज ने अपने 100वें अंतरराष्ट्रीय मैच को यादगार बनाकर यहां गोल दागा जिससे उरूग्वे ने सऊदी अरब को 1-0 से हराकर विश्व कप 2018 के अंतिम 16 में जगह बनायी. उरूग्वे की यह लगातार दूसरी जीत है। उसने पहले मैच में मिस्र को भी इसी अंतर से हराया था. […]

रोस्तोव ऑन दान (रूस) : लुई सुआरेज ने अपने 100वें अंतरराष्ट्रीय मैच को यादगार बनाकर यहां गोल दागा जिससे उरूग्वे ने सऊदी अरब को 1-0 से हराकर विश्व कप 2018 के अंतिम 16 में जगह बनायी.

उरूग्वे की यह लगातार दूसरी जीत है। उसने पहले मैच में मिस्र को भी इसी अंतर से हराया था. उसकी इस जीत से ग्रुप ए से नाकआउट में पहुंचने वाली दोनों टीमें भी तय हो गयी हैं. उरूग्वे की जीत ने मेजबान रूस का भी अंतिम 16 में स्थान पक्का कर दिया. इन दोनों टीमों के अभी दो मैचों में छह-छह अंक हैं.

सऊदी अरब और मिस्र का सफर विश्व कप में लीग चरण में ही थम जाएगा. सुआरेज ने खेल के 23वें मिनट में मैच का महत्वपूर्ण गोल दागा जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ. शुरुआती 20 मिनट तक दोनों टीमों ने एक दूसरे को बराबर की टक्कर दी लेकिन सुआरेज ने इसके बाद गोल करके उरूग्वे के दर्शकों में उत्साह भर दिया.

इससे सऊदी अरब की टीम पर दबाव भी बना. रोस्तोव एरेना में खेले गये मैच में सुआरेज ने कार्लोस सांचेज के कार्नर पर यह गोल किया. तब गेंद सऊदी अरब के गोलकीपर मोहम्मद अल ओवैस की पहुंच से भी बाहर थी. इस तरह से सुआरेज ने अपने 100वें मैच में 52वां गोल दागा. वह तीन विश्व कप में गोल करने वाले उरूग्वे के पहले खिलाड़ी भी बन गये हैं.

इसके दो मिनट बाद उरूग्वे अपनी बढ़त दोगुनी करने की स्थिति में पहुंच गया था. एडिसन कवानी गेंद लेकर आगे बढ़े लेकिन वह सऊदी अरब के कप्तान ओसामा हवासावी को नहीं छका पाये. सऊदी अरब ने मैदान के मध्य क्षेत्र में गेंद पर कब्जा जमाये रखा लेकिन गोल पर शॉट जमाने के मामले में उसके स्ट्राइकर फिर से नाकाम रहे.

उरूग्वे की रक्षापंक्ति उसके लिये काफी मजबूत साबित हुई जिसने अपना गोल ही नहीं अपना बाक्स भी सुरक्षित रखा. दूसरे हाफ के शुरू में कोई भी टीम एक दूसरे को चुनौती देती हुई नहीं लगी. खेल के 62वें मिनट में तब दोनों टीमें हरकत में दिखी जब उरूग्वे ने अपने हाफ में फ्री किक के जरिये गेंद आगे बढ़ायी.

बायें छोर से कवानी को रोकने के लिये कोई खिलाड़ी नहीं था. उन्होंने आगे अच्छा क्रास भी बढ़ाया लेकिन अन्य खिलाड़ी उनके इस प्रयास का फायदा नहीं उठा पाये. उरूग्वे अपनी बढ़त को बरकरार रखना चाहता था जबकि सऊदी अरब किसी भी तरह से आक्रमण मजबूत करना चाहता था. उसके कोच जुआन एंटोनियो पिज्जी ने आखिरी दस मिनट में मोहम्मद अल सहलावी को मैदान पर उतारकर इसके स्पष्ट संकेत भी दिये.

लेकिन गोल करने के मौका उरूग्वे के पास था। खेल के 88वें मिनट में कवानी गेंद लेकर आगे बढ़े. उन्हें केवल गोलकीपर को छकाना था लेकिन वह इसमें नाकाम रहे. उरूग्वे अब 25 जून को लीग चरण के अपने आखिरी मैच में रूस से भिड़ेगा जिससे ग्रुप ए से शीर्ष पर रहने वाली टीम का निर्धारण भी होगा. सऊदी अरब इसी दिन मिस्र का सामना करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें