24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुखद : मैच के दौरान वज्रपात से फुटबॉलर मौत, तीन घायल

मांडर : मांडर के हेसमी स्थित शेख भिखारी स्टेडियम में शनिवार को बिजली गिरने से फुटबॉल खेल रहे मुड़मा निवासी रोहित उरांव (मोहल्लेवाले उसे बुधवा पुकारते थे) नामक खिलाड़ी की मौत हो गयी. इस घटना में तीन अन्य घायल हो गये. घायलों में पुनगी गांव के रमेश उरांव (22 वर्ष), विजय उरांव (20 वर्ष), अनिल […]

मांडर : मांडर के हेसमी स्थित शेख भिखारी स्टेडियम में शनिवार को बिजली गिरने से फुटबॉल खेल रहे मुड़मा निवासी रोहित उरांव (मोहल्लेवाले उसे बुधवा पुकारते थे) नामक खिलाड़ी की मौत हो गयी. इस घटना में तीन अन्य घायल हो गये. घायलों में पुनगी गांव के रमेश उरांव (22 वर्ष), विजय उरांव (20 वर्ष), अनिल उरांव (25 वर्ष) शामिल हैं. सभी का इलाज कांस्टेंट लीवंस अस्पताल मांडर में किया गया.

घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजे की है. बताया जा रहा है कि स्टेडियम में एक दिवसीय खस्सी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. इसमें पुनगी गांव की टीम भी शामिल हुई थी. मैच से पूर्व टीम के खिलाड़ी स्टेडियम में अभ्यास कर रहे थे.

क्रिकेटर परविंदर अवाना पर जानलेवा हमला, इससे पहले भी हो चुका है अटैक

इसी क्रम में बारिश होने लगी व वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आने से मुड़मा निवासी रोहित उरांव सहित अन्य तीन खिलाड़ी घायल हो गये. बाद में सभी को कांस्टेंट लीवंस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में रोहित उरांव की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार रोहित उरांव राज्य स्तर का फुटबॉल खिलाड़ी था और सुपर लीग में ए डिवीजन मैच खेल चुका था. उसकी दो छोटी बच्चियां है. रोहित उरांव की मौत से मांडर में शोक की लहर है. पिछले सात दिनों में बिजली गिरने से अब तक चार खिलाड़ियों की मौत हो चुकी है. इनमें से तीन हॉकी खिलाड़ी थे.
* घर में अकेला कमानेवाला था रोहित
रोहित उरांव (उम्र करीब 30 वर्ष) घर में अकेला कमानेवाला था. वह खेती कर अपना परिवार चलाता था. घर में माता-पिता के अलावा पत्नी और दो बेटियां (चार और एक वर्ष) हैं. भाई अलग रहते हैं.
* खेल में जल्द बना ली थी पहचान
रोहित उरांव ने रांची जिला में लोगों के बीच अपनी पहचान जल्द बना ली थी. ए डिवीजन फुटबॉल लीग में रांची फुटबॉल क्लब (आरएफसी) की ओर से खेलते हुए उसने अपने करियर की शुरुआत की. दो साल तक इस क्लब से खेलने के बाद रोहित ने झारखंड स्पोर्ट्स अकादमी (जेएसए) से तीन साल तक खेला. पिछले वर्ष उसने आदिवासी सुख शांति क्लब ब्रांबे की ओर से बी डिवीजन में हिस्सा लिया. बी डिवीजन में ब्रांबे की टीम चैंपियन बनी और ए डिवीजन के लिए क्वालीफाई किया.
इस साल वह फिर से ए डिवीजन का मैच खेलता, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था. सीएए के उपाध्यक्ष आसिफ नईम ने बताया कि रोहित होनहार खिलाड़ी था. उस पर संघ की नजर थी. इस साल जिला टीम में उसके शामिल होने की पूरी संभावना थी. रोहित की मौत से सब को गहरा धक्का लगा है. सरकार व खेल विभाग को चाहिए कि रोहित के परिवार को पांच लाख रुपये का मुआवजा दे.
* छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन ने शोक जताया
मांडर में वज्रपात से छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) के रजिस्टर्ड खिलाड़ी रोहित उरांव की मौत पर खिलाड़ियों व संघ के लोगों ने गहरा दुख जताया. रांची कॉलेज ग्राउंड में चल रही सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग में जब यह खबर पहुंची, तो सीएए ने मैच थोड़ी देर के लिए रुकवा दिया. रोहित की याद में खिलाड़ियों व संघ के लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. सीएए के सचिव मो हलीमउद्दीन, उपाध्यक्ष आसिफ नईम, संयुक्त सचिव आशीष बोस, झारखंड स्पोर्ट्स अकादमी के अशोक कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए सरकार से उसके परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें