13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#WWDC2017 : डेवलपर कॉन्फ्रेंस में ऐपल ने पेश किये ये दिलचस्प प्रॉडक्ट्स, जानें इनके फीचर्स और कीमत

कैलिफॉर्निया : सैन जोस में आयोजित ऐपलके डेवलपर कॉन्फ्रेंस डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2017 में प्रमुख एग्जिक्युटिव्स क्रेग फेडरिगी, फिल शिलर और टिम कुक ने आईफोन, मैकबुक्स, ऐपल टीवी, ऐपल वॉच समेत कई प्रॉडक्ट्स से संबंधित घोषणा की. इसके अलावा, ऐपल ने नये ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 11 लाने की भी घोषणा की. इसमें ऐप ड्रॉर नाम का नया […]

कैलिफॉर्निया : सैन जोस में आयोजित ऐपलके डेवलपर कॉन्फ्रेंस डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2017 में प्रमुख एग्जिक्युटिव्स क्रेग फेडरिगी, फिल शिलर और टिम कुक ने आईफोन, मैकबुक्स, ऐपल टीवी, ऐपल वॉच समेत कई प्रॉडक्ट्स से संबंधित घोषणा की.

इसके अलावा, ऐपल ने नये ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 11 लाने की भी घोषणा की. इसमें ऐप ड्रॉर नाम का नया फंक्शन दिया गया है जिससे यूजर किसी भी ऐप को फटाफट ऐक्सेस कर सकता है.

इसे iCloud के साथ इंटिग्रेट किया गया है. साथ ही सीरी प्लैटफार्म में नयी विजुअल इंटरफेस जोड़ी गयीहै, जिसमें ट्रांसलेशन का भी नया फीचर है. कंपनी का दावा है कि iOS 11 ऐपल के पिछले सभी ऑपरेटिंग सिस्टम्स से एकदम अलग है, जिसपर काम करने का अनुभव भी बिलकुल जुदा होगा.

ऐपल ने और कौन से प्रॉडक्ट्स लांच किये, आइए जानें

आइपैड प्रो
10.5 इंच और 12.9 इंच की डिस्पले वेरिएंट्स के साथ ऐपल ने आइपैड प्रो लांच किया है. नये आइपैड प्रो में बेहतरीन डिस्पले के लिए 600 निट्स की ब्राइटनेस है. एचडीआर वीडियो प्लेबैक को सपोर्ट करेगा. आइपैड प्रो में ऐपल पेंसिल का भी अच्छी तरह से इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसमें ए10एक्स फ्यूजन सीपीयू के अलावा जीपीयू दिया गया है, जो पुराने वाले सीपीयू के मुकाबले 40 फीसदी बेहतर परफॉर्मेंस देगा. इसकी बैटरी की लाइफ 10 घंटे होगी. इसमें 12 एमपी का कैमरा सिस्टम होगा, जो 4के-रेजॉलूशन वीडियो को कैप्चर और एडिट कर सकता है. फ्रंट कैमरा 7 एमपी का है. दोनों मॉडल्स में 64 जीबी बेस स्टोरेज है. इसकी कीमत 649 डॉलर यानी लगभग 42 हजार रुपये और 799 डॉलर यानी लगभग 51 हजार रुपये है.

होमपॉड
ऐपल ने म्यूजिक लवर्स के लिए होमपॉड लांच किया है. यह एक इंटेलिजेंट स्पीकर है, जो म्यूजिक को खुद से एडजस्ट करेगा. इसमें 4 इंच का वूफर और ए8 चिप लगी होगी. होमपॉड की कीमत 349 डॉलर यानी करीब 22 हजार रुपये होगी.

आइमैक
27 इंच का 5के रेटिना आइमैक अब 8 जीबी वी-रैम के साथ आयेगा. वीआर कंटेंट क्रिएशन के लिए बेहतरीन है. नये आइमैक में बेहतरीन डिस्पले, तेज प्रोसेसर्स और ज्यादा मेमरी होगी. इसकी कीमत 1099 डॉलर (21.5 इंच) यानी लगभग 70700 रुपये से शुरू होकर 1,799 डॉलर (27 इंच) यानी लगभग 1.16 लाख रुपये होगी. ऐपल के सात लैपटॉप अब ‘केबी लेक’ प्रोसेसर्स के साथ आयेंगे.

आइमैक प्रो
नया आइमैक प्रो 18-कोर जियॉन प्रोसेसर के साथ आयेगा. ऐपल ने अब तक जितने आइमैक बनाये हैं, उनमें यह सबसे पावरफुल होगा. यह 16 जीबी वी-रैम के साथ आयेगा. इसमें 128 जीबी इसकी मेमरी कनफिगर की जा सकेगी. 4 टीबी एसएसडी स्टोरेज होगा. आइमैक प्रो इस साल दिसंबर से उपलब्ध होगा और इसकी शुरुआती कीमत 4,999 डॉलर यानी लगभग 3.21 लाख रुपये होगी.

ऐपल वॉच
ऐपल वॉच ओएस 4. 0 के अपडेट वर्जन में यूजर्स कई फीचर को ऐक्सेस कर सकेंगे. इस एेपल वॉच में नये डिजाइन के साथ वर्चुअल असिस्टेंट दिया गया है. एेपल की नयी डिजाइन वॉच अब डिज्नी कैरेक्टर मिकी और मिनी के साथ भी मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें