मंगलवार की रात अलाव से पांच घरों में लगी आग
जादोपुर (गोपालगंज) : सदर प्रखंड के पतहरा गांव में मंगलवार की रात अलाव से लगी आग में झुलसने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक इसी गांव के जिमी यादव (80 वर्ष) थे. इस अग्निकांड में आसपास की पांच झोंपड़ियां जल कर राख हो गयीं. घर में फंसे बच्चे और महिलाओं को सुरक्षित बचा लिया गया. हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस पहुंच गयी. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से पंपसेट चला कर आग पर नियंत्रण पाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि जिमी यादव अपने घर में अलाव जला कर ताप रहे थे. इसके बाद वह सो गये. इसी बीच अलाव से
अलाव से लगी आग में…
उनकी फूस की झोंपड़ी में आग लग गयी. आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी मच गयी. लोग जब तक आग बुझा पाते तब तक आसपास की चार झोंपड़ियां भी जलने लगीं. ग्रामीणों ने घर में फंसे लोगों को पहले बाहर निकालने का प्रयास किया. बच्चे और महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन, जिमी यादव को बाहर नहीं निकाला जा सका. आग की लपटों में फंस कर बुजुर्ग की मौत हो गयी. इससे परिजनों में चीत्कार मच गया. पुलिस ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अभी रास्ते में पहुंची थीं, तब तक आग पर नियंत्रण पा लिया गया था. जादोपुर थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
मिलेगा चार लाख मुआवजा
हादसे के बाद जिला प्रशासन ने राहत सामग्री का वितरण शुरू करा दिया है. अनुमंडल पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से मृतक के परिजनों को चार लाख का मुआवजा दिया जायेगा. अंचल पदाधिकारी को पीड़ित परिजनों को राहत सामग्री वितरित करने का आदेश दिया गया है.