टाटीझरिया: प्रेमी-प्रेमिका के फरार होने की खबरें आम हैं. जवानी के दिनों में बहकने की बातें और हैं. यदि बुढ़ापे में कोई महिला और पुरुष एक-दूसरे को दिल दे बैठेंऔरफरार हो जायें, तो इसे क्या कहेंगे. ऐसे ही लोगों के लिए कहा गया है : इश्क पर जोर नहीं.
इसे भी पढ़ें : मिशनरीज ऑफ चैरिटी की जांच में खुलासा, 2017 में पैदा हुए 26 बच्चे 2 की मौत, 24 ट्रेसलेस, हिनू स्थित संस्था से दस्तावेज जब्त
हजारीबाग जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र की झरपो पंचायत में रहनेवाली पांच नाती व पोते वाली महिला अपने पति को छोड़ समधी के साथ फरार हो गयी. 50 वर्षीय महिला एक माह से फरार है. महिला के परिवार में पति लोधर महतो (55), दो बेटे संतोष प्रसाद (25), मुकेश प्रसाद (15), एक बेटी और बहू के अलावा एक पोती और तीन नाती-नतिनी हैं.
इसे भी पढ़ें : दुर्घटना में बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, एएसआइ समेत कई घायल
बताया जाता है कि बड़ी बेटी का ससुर गणेश महतो खैरा पंचायत में रहता है. उसकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है. उसके परिवार में भी दो पुत्रऔर दो पोते हैं. महिला के पति लोधर महतो ने मुखिया गरिजा देवी को बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी की. शादी के बाद से ही उसकी पत्नी व बेटी के ससुर के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. बाद में वह समधी के साथ फरार हो गयी. मुखिया ने लोधर महतो को इचाक थाना में अपनी फरियाद ले जाने के लिए कहा.