24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों को खिला रहे बासी सांभर-चटनी

जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के स्टॉलों में बिकने वाली खाद्य सामग्री स्तरीय नहीं है. यहां फूड प्लाजा व फूड ट्रैक समेत स्टॉल पर पनीर, चाउमिन, सॉस, केक आदि के कई पैकेट ऐसे मिले जिन पर एक्सपायरी तिथि दर्ज नहीं थी. एक दिन पुरानी चटनी व सांभर धड़ल्ले से बेचा जा रहा था. यह खुलासा […]

जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के स्टॉलों में बिकने वाली खाद्य सामग्री स्तरीय नहीं है. यहां फूड प्लाजा व फूड ट्रैक समेत स्टॉल पर पनीर, चाउमिन, सॉस, केक आदि के कई पैकेट ऐसे मिले जिन पर एक्सपायरी तिथि दर्ज नहीं थी. एक दिन पुरानी चटनी व सांभर धड़ल्ले से बेचा जा रहा था. यह खुलासा डिप्टी सीसीएम मनोज कुमार सिंह के औचक निरीक्षण में हुआ.
डिप्टी सीसीएम ने यात्रियों को दिये जा रहे खाना, नाश्ता, चटनी, सांभर की गुणवत्ता को स्वयं चखा और खराब सामान बेचने के लिए संचालकों को फटकार लगायी. घटिया सामान देने पर जुर्माना के साथ जेल भेजने की भी चेतावनी दी. जांच में एक स्टॉल पर काफी मशीन का पानी गंदा मिला. फल की दुकान पर अमावट को उन्होंने जांच के लिए भेजने का निर्देश दिया.
उन्होंने खाद्य सामग्री को लेकर यात्रियों को फीडबैक भी लिया. डिप्टी सीसीएम मनोज कुमार सिंह पूरी टीम के साथ गीतांजलि एक्सप्रेस के पेंट्रीकार की जांच करते हुए टाटा आये थे. इस क्रम में 150 से अधिक यात्रियों की टिकट जांच के अलावा उन्होंने पेंट्रीकार से मिलने वाले सामानों को लेकर यात्रियों का फीडबैक भी लिया. प्लेटफॉर्म संख्या 2 व 3 में सीढ़ी के नीचे पार्सल का सामान बिखरा होने पर उन्हें कर्मचारियों को चेताया.
72 घंटे में जोन की 29 ट्रेन में खानपान सेवा की जांच : डिप्टी सीसीएम ने बताया कि 9 से 11 मई के बीच 72 घंटे चले जांच अभियान के दौरान 12 कैंटरिंग इंस्पेक्टर के माध्यम से जोन की 29 ट्रेनों के पेंट्रीकार की जांच की गयी. इसमें पेंट्री मैनेजरों को जरूरी दिशानिर्देश दिये गये.
72 घंटे में जोन की 29 ट्रेन में खानपान सेवा की जांच : डिप्टी सीसीएम ने बताया कि 9 से 11 मई के बीच 72 घंटे चले जांच अभियान के दौरान 12 कैंटरिंग इंस्पेक्टर के माध्यम से जोन की 29 ट्रेनों के पेंट्रीकार की जांच की गयी. इसमें पेंट्री मैनेजरों को जरूरी दिशानिर्देश दिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें