जमशेदपुर: राज्यसभा सांसद व राम मंदिर के मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाले सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि वहां राम मंदिर ही बनेगा, जहां उनका जन्म हुआ है. सरयू नदी के पार काफी जमीन है, वहां अगर मुसलिम समुदाय के लोग चाहते हैं, तो मसजिद बना सकते हैं.
डॉ सुब्रह्मण्यम स्वामी सोनारी एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. वे जमशेदपुर नमन संस्था द्वारा आयोजित अखंड यात्रा के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आपसी सहमति से मंदिर मुद्दे के विवाद का समाधान निकालने की बात कही है. मुसलिम समुदाय अगर चाहे, तो मंदिर बनवाया जा सकता है, क्योंकि मसजिद के लिए किसी एक स्थान की जरूरत है.
अयोध्या में ही बनेगा मंदिर : सरयू राय
राज्य के मंत्री और जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान राम पूरे देश की आस्था से जुड़े हैं. यह कोई विशेष समुदाय का आस्था का मामला नहीं है. यह देश का मामला है. अयोध्या में ही हर हाल में मंदिर बनेगा. अयोध्या में अगर मंदिर नहीं बनेगा तो कहां बनेगा. इस कारण सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत ही इसको लेकर रास्ता निकाला जाना चाहिए.