34.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बिहार उपचुनाव : आजादी के बाद पहली बार भभुआ में महिला विधायक, रिंकी पांडेय ने बचायी भाजपा की सीट

भभुआ नगर (कैमूर) : भभुआ विधानसभा उपचुनाव की सीट पर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए एनडीए व महागठबंधन के राजनेताओं व कार्यकर्ताओं ने ऐड़ी-चोटी का जोर लगा दिया. लेकिन, अंतत: जीत एनडीए के घटक दल भाजपा के प्रत्याशी रिंकी रानी पांडेय की हुई. श्रीमती पांडेय ने महागठबंधन के प्रत्याशी शंभु सिंह पटेल को 14,866 […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

भभुआ नगर (कैमूर) : भभुआ विधानसभा उपचुनाव की सीट पर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए एनडीए व महागठबंधन के राजनेताओं व कार्यकर्ताओं ने ऐड़ी-चोटी का जोर लगा दिया. लेकिन, अंतत: जीत एनडीए के घटक दल भाजपा के प्रत्याशी रिंकी रानी पांडेय की हुई. श्रीमती पांडेय ने महागठबंधन के प्रत्याशी शंभु सिंह पटेल को 14,866 वोटों से पराजित कर भभुआ विधानसभा क्षेत्र से आजादी के बाद पहली महिला विधायक होने का गौरव प्राप्त किया. इस सीट पर सीटिंग विधायक आनंद भूषण पांडेय के असामयिक निधन के बाद उपचुनाव हुआ, जिसमें एनडीए ने सर्वसम्मति से दिवंगत विधायक की पत्नी रिंकी रानी पांडेय को अपना उम्मीदवार बनाया.

उल्लेखनीय है कि 2015 में हुए आमचुनाव में आनंद भूषण पांडेय को 50,768 वोट मिले थे. वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी जदयू के डॉ प्रमोद सिंह को 43,024 मत प्राप्त हुए थे. पिछली बार की जीत-हार के आंकड़ों पर गौर करें तो भाजपा के आनंद भूषण पांडेय ने 7,744 वोटों से जीत दर्ज की थी. वहीं, उनकी पत्नी ने इस बार जीत के अंतर को बढ़ाते हुए अपने प्रतिद्धंदी को 14,866 वोटों से हराया.

भभुआ विस क्षेत्र में अब तक बने विधायक
2018- रिंकी रानी पांडेय – भाजपा
2015- आनंद भूषण पांडेय – भाजपा
2010 – डॉ प्रमोद कुमार सिंह- एलजेपी
नवंबर 2005- रामचंद्र सिंह यादव- बसपा
फरवरी 2005- डॉ प्रमोद कुमार सिंह- राजद
2000- डॉ प्रमोद कुमार सिंह – राजद
1995 – रामलाल सिंह – सीपीआई
1990 – विजयशंकर पांडेय- कांग्रेस
1985 – रामराज सिंह – सीपीआई
1980 – श्यामनारायण पांडेय- कांग्रेस
1977 – शिवपरीक्षा सिंह – जेएनपी
1969 – चंद्रमौली मिश्र – भारतीय जनसंघ
1967 – श्यामनारायण पांडेय- कांग्रेस
1957 – अलवारिश खां – कांग्रेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel