कटिहार (बारसोई) : बहू के पिता ने रविवार की रात समधी की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी तथा उसके परिवार के अन्य सदस्यों को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के लिए आरोपित समधी ने अपने गांव के दर्जनों लोगों को साथ में लाया था. इतने से […]
कटिहार (बारसोई) : बहू के पिता ने रविवार की रात समधी की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी तथा उसके परिवार के अन्य सदस्यों को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के लिए आरोपित समधी ने अपने गांव के दर्जनों लोगों को साथ में लाया था. इतने से भी जब आरोपित समधी का मन नहीं भरा तो उसने सभी घायलों को लगभग आठ-दस घंटे घर में ही बंद कर रखा और इलाज कराने भी नहीं दिया. सोमवार की सुबह जब घटना की सूचना गांववालों को मिली तो गांववाले पीड़ित के घर में जमा होने लगे. इधर, मौका देखते ही सभी आरोपित वहां से फरार हो गये.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
गांववाले मिल कर घायलों को अनुमंडल अस्पताल बारसोई लेकर आये. जहां उनका इलाज चल रहा है. बारसोई थानाध्यक्ष मोहन कुमार दल बल के साथ सोमवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. मामला बारसोई प्रखंड के चांदपाड़ा पंचायत स्थित चुन्नी टोला गांव का है. आरोपित समधी हय्युल उसी पंचायत के बालूपाड़ा गांव का निवासी है. आरोपित हय्युल ने दो वर्ष पूर्व अपनी पुत्री की शादी मो आलम (55) के पुत्र मो मसलुद्दीन से मुसलिम रीति रिवाज के अनुसार कराया था.
मृतक के पुत्र मसलुद्दीन ने बताया कि उसकी पत्नी ससुराल में नहीं रहना चाहती थी. वह हमेशा मायके में ही रहना पसंद करती थी. जिस कारण अक्सर पति-पत्नी में विवाद हो जाया करता था. लड़की के पिता आरोपित हय्युल को अच्छा नहीं लगता था. अपनी पुत्री की इच्छा का ध्यान रखते हुए आरोपित अपने गांव के दर्जनों लोगों को लेकर रविवार की शाम पुत्री के ससुराल गया. गांववालों ने कहा कि पहले तो विवाद गांव के हाट में ही हुआ. लोगों ने घरेलू विवाद समझ कर इसमें हस्तक्षेप करना उचित नहीं समझा. मृतक के पुत्र ने बताया कि रात्रि में भी उसके पिता और ससुर में कहासुनी हुई. उसने कहा कि उसके ससुर ने अपने साथ लाये लोगों के सहयोग से पिता पर प्रहार किया और फिर सब लोग मिल कर घर के सभी सदस्यों को पीटने लगे.
मृतक के पुत्र ने कहा कि उसके सामने ही ससुर ने उसके पिता की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. वह बचाव में कुछ नहीं कर सका. क्योंकि आरोपित संख्या में अधिक थे. घायलों में मुख्य रूप से मृतक की पुत्री आसमा खातून 17, मृतक का पुत्र मोहम्मद फैयाज 12, मोहम्मद मेराज 14, मृतक की पत्नी मुसलिमा खातून 45 शामिल है. घटना के बाद सोमवार की सुबह गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले में एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. फरार आरोपित को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होगा.