22.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल, काम ठप परेशान रहे लोग

कटिहार : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के बैनर तले कटिहार प्रमंडल के ग्रामीण डाक सेवक मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. कटिहार प्रधान डाक घर के प्रांगण में डाक कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर दी. इससे डाक विभाग को लाखों की क्षति पहुंचने का अनुमान है. कटिहार प्रमंडल में […]

कटिहार : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के बैनर तले कटिहार प्रमंडल के ग्रामीण डाक सेवक मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. कटिहार प्रधान डाक घर के प्रांगण में डाक कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर दी. इससे डाक विभाग को लाखों की क्षति पहुंचने का अनुमान है. कटिहार प्रमंडल में 243 ब्रांच के 556 कर्मी इस हड़ताल में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं.

हड़ताल के कारण स्पीड पोस्ट, पार्सल रजिस्ट्री पत्र, कैश ऑन डिलिवरी आदि कार्यों पर प्रभाव पड़ा है. संघ के सचिव सुरेश प्रसाद ने बताया कि ग्रामीण डाक सेवक की हड़ताल पर जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं किया जा रहा है. हड़ताल पर रहने से ग्रामीण क्षेत्र में पूरी तरह से कार्य बाधित है. आने वाले समय में इनका प्रभाव शहरी क्षेत्र पर भी देखने को मिलेगा.

सचिव प्रसाद ने बताया कि यदि जल्द हमारी मांगें पूरी नहीं की गयी तो आगे की रणनीति संघ द्वारा तय की जायेगी. मौके पर विजय राय, रंजीत कुमार, रति मोहन किशोर, शंभू शरण गुप्ता, मुकेश कुमार, मुकेश यादव, मो जुबेर, गजेंद्र यादव, सुमन परिहार, राम नरेश चौधरी, गौतम पासवान आदि हड़ताल पर बैठे रहे.

क्या हैं मांगें : इनकी मांगों में जीडीएस कमेटी कमलेश चंद्र कमेटी की रिपोर्ट को आइजीडीएसयू के द्वारा दिये गये सुझाव के साथ जल्द लागू करने, फिटमेंट फैक्टर 2,57 विभागीय कर्मचारी के बराबर हो, वार्षिक वृद्धि तीन प्रतिशत किया जाये, 11-01-2016 से एरियर का भुगतान किया जाये, वेतनमान 12000 एवं 14,500 किया जाये, ग्रेजुएटी 500000, बच्चे की पढ़ाई के लिए 6000 प्रतिवर्ष प्रति बच्चा दिया जाये, प्रमोशन 12,24, 36 वर्ष वरिष्ठ जीडीएस के लिए लागू किया जाये आदि मांगें शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें