24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : रोजगार के लिए समाहरणालय व ट्रेन पर छात्रों ने किया पथराव

गुस्सा. हंगामा कर रहे छात्रों पर पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस डीएम के आदेश पर छात्रों को किया गया गिरफ्तार ट्रेन पर पथराव में चालक हुआ जख्मी नवादा : शहर के प्रमुख मार्गों पर सोमवार को दोपहर बाद अचानक छात्रों का सैलाब टूट पड़ा. छात्र रोजगार की मांग कर रहे थे. देखते-ही-देखते समाहरणालय परिसर में […]

गुस्सा. हंगामा कर रहे छात्रों पर पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस

डीएम के आदेश पर छात्रों को किया गया गिरफ्तार

ट्रेन पर पथराव में चालक हुआ जख्मी

नवादा : शहर के प्रमुख मार्गों पर सोमवार को दोपहर बाद अचानक छात्रों का सैलाब टूट पड़ा. छात्र रोजगार की मांग कर रहे थे. देखते-ही-देखते समाहरणालय परिसर में घुस कर हंगामा करने लगे़ इस पर डीएम कौशल कुमार ने सुरक्षा गार्डों और पुलिस के जवानों को कार्रवाई करने का आदेश दिया़ पुलिस ने हंगामा कर रहे छात्रों पर आंसू गैस के गोले दागे, तब जाकर माहौल शांत हुआ़

इस बीच छात्रों के दूसरे ग्रुप ने नवादा रेलवे स्टेशन पर भी किऊल से गया जा रही 53615 अप जमालपुर-गया पैसेंजर ट्रेन पर मालगोदाम रेलवे क्रॉसिंग के पास पथराव किया. वारदात में ट्रेन के चालक मुकेश कुमार पत्थर लगने से घायल हो गये. इधर, डीएम कौशल कुमार ने बताया कि जब समाहरणालय पर हंगामे की सूचना मिली तो कार्रवाई करते हुए कई छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया़ साथ इस मामले को लेकर तहकीकात भी किये जाने की बात कही़ उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर सीसीटीवी कैमरे का भी फुटेज खंगाला जा रहा है़

उसके आधार पर चिह्नित लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा़ उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना को अंजाम देनेवालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी़ प्रदर्शन की सूचना दिये बगैर अचानक से लॉ एंड ऑर्डर को डिस्टर्ब करने का अधिकार किसी को नहीं दिया जा सकता है़ वहीं, एसपी विकास बर्मन ने बताया कि इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज की जायेगी़ जो लोग गिरफ्तार किये गये हैं उसका रिकॉर्ड भी देखा जायेगा़ उन्होंने कहा कि ऐसी घटना के पीछे असामाजिक तत्वों के हाथ होने की संभावना से भी इन्कार नहीं किया जा सकता़ वहीं, दूसरी ओर ट्रेन पर पथराव करने के मामले में रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले को रेल थाने में एफआईआर दर्ज की जायेगी. ट्रेन पर पथराव करनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी़

स्टेशन से बाजार तक अफरा-तफरी

छात्रों के उग्र प्रदर्शन से स्टेशन से शहर के बाजार तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. दुकानें बंद कर लोग भागने लगे़ इस घटना को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है़ बताया जाता है कि मिर्जापुर सूर्य मंदिर रोड की तरफ से छात्रों का हुजूम शहर में पहुंचा था. वह बगैर किसी बैनर व पोस्टर के नारे लगाने लगे. इस दौरान समाहरणालय में काफी तोड़फोड़ की गयी. बैनरों को भी फाड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें