लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब सूबे में आज सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. यहां एक बडे आतंकवादी हमले के प्रयास को नाकाम करते हुए सात आतंकवादियों को मार गिराया है. ये सभी सूबे के एक अहम सरकारी प्रतिष्ठान पर हमला करने की साजिश रच रहे थे. पाकिस्तान की पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग […]
लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब सूबे में आज सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. यहां एक बडे आतंकवादी हमले के प्रयास को नाकाम करते हुए सात आतंकवादियों को मार गिराया है. ये सभी सूबे के एक अहम सरकारी प्रतिष्ठान पर हमला करने की साजिश रच रहे थे. पाकिस्तान की पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग :सीटीडी: के मुताबिक, उसे यह सूचना मिली थी कि करीब 10-12 आतंकवादी यहां स्थित एक संवेदनशील प्रतिष्ठान एवं कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर हमले की साजिश रच रहे हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
सीटीडी ने कहा, ‘‘पुलिस कमांडो के साथ सीटीडी की एक टीम ने आज तडके लाहौर से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित चक चार रसाला शेखपुरा जिले में एक घर पर छापा मारा। टीम ने उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा।” उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन इसके बजाय आतंकियों ने छापा मारने गई सुरक्षाबलों की टीम पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. जवाबी गोलीबारी में सात आतंकवादी मारे गए.शेष तीन आतंकवादी वहां से भागने में सफल रहे.”
इन आतंकवादियों के ठिकाने से विस्फोटक, हथगोले, बडी मात्रा में गोलियां, तीन मोटरसाइकिल और संवेदनशील इमारत का मानचित्र बरामद हुआ है. सीटीडी ने इन आतंकवादियों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और यह पता लगाया जा रहा है कि वे किस संगठन से जुडे थे.