26.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बिहार सृजन घोटाला : जांच के बाद दस्तावेज लेकर लौटी सीबीआई की टीम, कर सकती है बड़ी कार्रवाई

पटना : सृजन घोटाले की चार महीने तक लगातार जांच के बाद सीबीआई की टीम के अधिकतर पदाधिकारी भागलपुर से लौट चुके हैं. अब जांच टीम के इक्के-दुक्के अधिकारी ही बिहार में हैं.इतने दिनों के दौरान टीम सृजन घोटाले से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं की गहन छानबीन की और बहुत सारे अहम दस्तावेज को भी […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

पटना : सृजन घोटाले की चार महीने तक लगातार जांच के बाद सीबीआई की टीम के अधिकतर पदाधिकारी भागलपुर से लौट चुके हैं. अब जांच टीम के इक्के-दुक्के अधिकारी ही बिहार में हैं.इतने दिनों के दौरान टीम सृजन घोटाले से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं की गहन छानबीन की और बहुत सारे अहम दस्तावेज को भी एकत्र किया है. इतनी लंबी छानबीन के दौरान जांच टीम ने आईजी रैंक के आईपीएस अधिकारी से लेकर कुछ आईएएस अधिकारियों से भी पूछताछ की है. सीबीआई अधिकारियों द्वारा जुटाये गये दस्तावेजों के आधार पर अब आगे की कार्रवाई जल्द ही शुरू होनेवाली हैं.
इसमें आरोपितों की गिरफ्तारी वारंट लेने के लिए कोर्ट से इजाजत लेने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. राज्य के बहुचर्चित सृजन घोटाले की जांच को सीबीआई ने अगस्त के अंतिम सप्ताह में टेकओवर किया था. सीबीआई की विशेष टीम ने भागलपुर आकर कैंप किया और जांच की प्रक्रिया कई स्तर पर शुरू की. मालूम हो कि सीबीआई द्वारा जांच के क्रम में आला अधिकारी से लेकर इस मामले में कई स्तर पर संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की जा चुकी है.
प्राप्त सूचना के अनुसार, अब सीबीआइ की टीम बड़े स्तर पर गिरफ्तारी शुरू कर सकती है. अब तक जिन लोगों के खिलाफ सबूत मिले हैं, उनके खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. यह माना जा रहा है कि पहले राउंड की जांच ही पूरी हो चुकी है. इस राउंड की जांच के बाद अब तक जिन प्रमुख लोगों के नाम सामने आये हैं, पहले उन पर कार्रवाई की जायेगी. एेसे आरोपितों को पहले गिरफ्तारी की जा सकती है. सीबीआई जांच से संबंधित चार्जशीट भी दायर कर सकती है.
सीबीआई ने अब तक हुई जांच में कुछ उन बड़े अधिकारियों या वीवीआईपी के नाम सामने आये हैं, जो अब तक नहीं आये थे. अब इनके खिलाफ सीबीआई क्रमवार कार्रवाई करने की तैयारी में है. अब तक सीबीआई इस मामले में पहली चार्जशीट दायर कर चुकी है. सूत्र यह भी बताते हैं कि अभी जिन लोगों को किसी कारण से राहत मिली है, हो सकता है दूसरी बार की जांच में उन पर सख्त कार्रवाई हो जाये.फिलहाल यहां से जब्त दस्तावेज, लोगों के बयान, पूछताछ की रिकॉर्डिंग समेत तमाम सबूत को लेकर अपने साथ अपने नयी दिल्ली स्थित मुख्यालय में गयी है. यहां इससे जुड़े सभी पहलुओं पर गहन विश्लेषण करने के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels