बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इस शराबबंदी में सबसे मजे में हैं बिहार के चूहे. आम लोगों के शराब पीने पर भले रोक लगी हो, लेकिन चूहे जम कर शराब पी रहे हैं. बिहार पुलिस शराब तस्करों पर लगाम लगाने के बाद जो शराब जब्त कर रही है उसे गटक रहे हैं बिहार के चूहे. खबर है कि नौ लाख लीटर से अधिक शराब चूहे गटक गये. चूहों की मौज का जब पता चला तो, इस मामले पर जांच के आदेश दिये गये हैं. सोशल मीडिया पर शराब पीनेवाले चूहों की खूब चर्चा है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
अवेश तिवारी चूहे की एक तसवीर अपलोड करते हुए लिखते हैं, राजकुमार जी बिहार में मदिरा का लुत्फ उठाते हुए
आशीष सागर ने बिहार की इस खबर पर चुटकी लेते हुए लिखा, बिहारी चूहे 90 करोड़ की पी गये शराब ! मूस ने कहा, बंद करें शराबबंदी का जुमला जनाब !!
बिहार में शराबबंदी है, चूहों के शराब पीने की खबर पर पुष्यमित्र लिखते हैं,पी गया चूहा, सारी व्हिस्की, कड़क के बोला, कहां है शराबबंदी.
इस खबर पर चुटकी लेते हुए विकास ने भी फेसबुक पर एक चूहे की तसवीर अपलोड करते हुए लिखा है,बिहार पुलिस ने जारी की शराब गटकनेवाले चूहों के मास्टरमाइंड की तसवीर. यहां यह गौरतलब है कि कटोरे में बैठा ये मासूम सा चूहा, बहुत खूंखार है. शराब और कबाब उसकी सबसे बड़ी कमजोरी है.
फेसबुक पर बिहार में शराबी चूहों पर ये कुछ चुनिंदा पोस्ट हैं. ऐसे एक से बढ़ कर एक मजेदार पोस्ट साझा कर लोग उन दावों का मजाक उड़ा रहे हैं जिसमें कहा गया है कि नौलाख लीटर शराब चूहे पी गये.