32.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

शॉटगन के ट्विटर शॉट की आड़ में भाजपा पर आक्रामक हुआ महागठबंधन

पटना : बिहारमें भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं के बीच छिड़ी ट्विटर जंग के बीच महागठबंधन ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है. पटना साहिब से भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के ट्वीट से सूबे में मची सियासी हलचल के बीच जदयू और राजद नेजहां एक ओर शॉटगन केबयान काेजायजकरारदेतेहुए भाजपा […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

पटना : बिहारमें भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं के बीच छिड़ी ट्विटर जंग के बीच महागठबंधन ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है. पटना साहिब से भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के ट्वीट से सूबे में मची सियासी हलचल के बीच जदयू और राजद नेजहां एक ओर शॉटगन केबयान काेजायजकरारदेतेहुए भाजपा पर निशाना साधा है. वहीं महागठबंधन में शामिल प्रमुख घटक दल कांग्रेस ने भी शत्रुघ्न सिन्हा और सुशील मोदी के बीच जारी ट्वीट वार पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पर हमला बोला है.

शॉटगन के ट्वीटर शॉट पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू नेता अजय आलोक ने कहा कि भाजपा को शत्रु से शत्रुता महंगी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि शत्रुघ्नसिन्हा भाजपा के नहीं बुरे लोगों को शत्रु हैं. वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी ने भाजपा के इनदो नेताओं के बीच छिड़ी ट्वीटर जंगपरअपनी प्रतिक्रियादेतेहुए ट्वीट कियाहै जिसमें उन्होंनेशत्रुघ्न सिन्हा का पक्ष लेते हुए और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि जो अापको शत्रु कहता है वो खुद सुशील कैसे हो सकता है?

उधर, शत्रुघ्न सिन्हा ट्वीट प्रकरण पर कांग्रेस केप्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री अशोक चौधरी ने प्रतिक्रियादेते हुएकहाहै कि भाजपा में आतंरिक लोकतंत्र समाप्त हो गया है. भाजपा के इन दो नेताअों के बीच छिड़ी जंग इस बात काे दर्शाता है.

शत्रुघ्न-सुमो के ट्वीट वार में कूदे तेजस्वी, कहा- जो आपको ‘शत्रु’ कहता है वो खुद ‘सुशील’ कैसे?

उल्लेखनीय है किअपनेबागी तेवरोंके लिएजब-तबसुर्खियों में रहने वाले भाजपा के चर्चित सांसद शत्रुघ्न सिन्हा सोमवार कोभ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और दिल्ली केमुख्यमंत्रीअरविंद केजरीवाल का बचाव करते नजर आएऔर उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि नेताओं पर आरोप लगाने वालों को इसका सबूत भी देना चाहिए. वहीं शत्रु के ये तेवर बिहारभाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्विटरकिया,जिसमें उन्होंने शत्रु के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ‘गद्दारों’ को बाहर करने की मांग कर डाली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel