26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर हादसे पर बोले रविशंकर प्रसाद, पटना के PNT कम्युनिटी हाउस में नहीं मनाई जायेगी होली

पटना : बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर में शनिवार को हुए सड़क हादसे में नौ बच्चों की मौतको लेकर केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने पटना में पीएनटी कम्युनिटी हाउस में1 मार्च को हाेने वाले होली समारोह को रद्द कर दिया है. इससेपहलेमुजफ्फरपुर हादसे के बाद बिहार भाजपा कार्यालय में […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

पटना : बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर में शनिवार को हुए सड़क हादसे में नौ बच्चों की मौतको लेकर केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने पटना में पीएनटी कम्युनिटी हाउस में1 मार्च को हाेने वाले होली समारोह को रद्द कर दिया है. इससेपहलेमुजफ्फरपुर हादसे के बाद बिहार भाजपा कार्यालय में आयोजित होली मिलन समारोह को स्थगित कर दिया गया है. बता दें, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पूरे घटना की जांच के आदेश दिये है.

वहीं, मुजफ्फरपुर हादसे में नौ बच्चों की मौत के मामले में सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज राजभवन मार्च किया और राज्यपाल सत्यपाल मलिक को ज्ञापन सौंपा. तेजस्वी ने कहा कि मुजफ्फरपुर की घटना में मासूम9 बच्चों को अपनी बोलेरो से कुचलकर मार डालने वाले भाजपा नेता पर तुरंत कार्रवाई हो और नीतीश सरकार को पीड़ितों के परिजनों से तुरंत माफी मांगनी चाहिए.

उधर,उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी यादव द्वारा मुजफ्फरपुर हादसा मामले में लगायेगये आरोपोंपर पलटवारकरतेहुए कहा, भाजपा और राजद के साथ संबंधों के कारण व्यक्ति को बचाने का कोई सवाल नहीं है. मैंने कल मुजफ्फरपुर एसपी को बुलाया और कहा कि कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. निर्दोष बच्चों की मृत्यु हो गयी और इस से कोई बड़ा अपराध नहीं है.

ये भी पढ़ें… बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर तेजस्वीकेनेतृत्व में राजद का राजभवन मार्च, जदयू ने साधा निशाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel