रांची : झारखंड के लोगों के लिए खुशखबरी.यदि आपने किसी भी तरह का होम लोन लिया है, और इसकी ऊंची किस्त से परेशान हैं, तो सारी चिंता भूल जाईये. इस कर्ज को चुकाने के लिए आपको 10 अतिरिक्त साल मिलेंगे. जी हां, जिस होम लोन को आपको 20 साल में चुकता करने थे, उसी होम लोन को अब आप 30 साल में चुका सकेंगे. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अभी यह सुविधा शुरू की है.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से आवास निर्माण, फ्लैट की खरीदारी और प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित कर्ज को चुकाने की अवधि बढ़ा दी गयी है. बैंक प्रबंधन की तरफ से कर्ज चुकाने की अधिकतम अवधि 30 वर्ष की गयी है. इतना ही नहीं कर्ज लेनेवाले व्यक्ति के 75 वर्ष पूरा होने तक आवास ऋण की सुविधा मिल सकती है. बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एके मीलू ने बताया कि बैंक की तरफ से 30 लाख रुपये के कर्ज पर 10 प्रतिशत तक की मार्जिन मनी ली जायेगी.
30 लाख से अधिक के कर्ज पर 25 फीसदी मार्जिन मनी कर्जधारकों से ली जायेगी. बैंक की तरफ से तीसरे और चौथे घर की खरीदारी के लिए भी यह कर्ज दिया जायेगा. बैंक की तरफ से आवास ऋण की ब्याज दर 8.30 प्रतिशत कर दी गयी है. आवेदकों के आवेदन को पांच से दस दिनों के अंदर स्वीकृत करने के निर्देश बैंक प्रबंधन की तरफ से दिये गये हैं.