लेटेस्ट वीडियो
रांची : देश को कांस्य पदक दिलाने वाली अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नहीं दे पा रही थी किराया, घर खाली कराया गया

पूर्व लॉन बॉल खिलाड़ी मनीषा हो गयी बेघर मकान मालिक ने कहा, तीन साल से नहीं दिया जा रहा था किराया रांची : पूर्व अंतरराष्ट्रीय लॉन बॉल खिलाड़ी मनीषा को पिस्का मोड़ के नीलांचल कंपाउंड स्थित किराये के घर से हटना पड़ा. अदालत के आदेश पर मंगलवार को उनका घर खाली कराया गया़ मनीषा अपनी […]

ऑडियो सुनें
पूर्व लॉन बॉल खिलाड़ी मनीषा हो गयी बेघर
मकान मालिक ने कहा, तीन साल से नहीं दिया जा रहा था किराया
रांची : पूर्व अंतरराष्ट्रीय लॉन बॉल खिलाड़ी मनीषा को पिस्का मोड़ के नीलांचल कंपाउंड स्थित किराये के घर से हटना पड़ा. अदालत के आदेश पर मंगलवार को उनका घर खाली कराया गया़ मनीषा अपनी बहन मंजूषा व भाई संतोष दीपक के साथ वर्ष 2014 से वहां रही थीं. दोपहर करीब 2 बजे कार्यपालक दंडाधिकारी रविशंकर पुलिस बल के साथ उनके घर पहुंचे. उस वक्त दोनों बहन ही घर पर थीं. रविशंकर ने संतोष को फोन किया. आने में विलंब होने पर रविशंकर महिला पुलिस को लेकर घर पहुंचे और सामान हटाना शरू कर दिया. इस दौरान दोनों बहनों ने अधिकारियों से मिन्नतें भी की, लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी.
घर के मालिक महाराज सिंह ने आरोप लगाया कि मनीषा तीन साल से किराया नहीं दे रही थी. किराया मांगने पर वे लोग कहते थे कि न किराया देंगे और न ही हटेंगे. कई बार कहने पर जब किराया नहीं मिला तो अंतत: एसडीओ के यहां आवेदन दिया. वहीं, किरायेदार संतोष दीपक ने बताया कि जब से कोर्ट में मामला चलने लगा तब से मैं किराया नहीं दे रहा था. उसने बताया कि पांच मई तक डीसी कोर्ट से घर खाली करने का आदेश हुआ था. लेकिन दो मई को ही खाली कराने आ गये. मुझे प्रशासन द्वारा कोई नोटिस भी नहीं दिया गया़ घर को खाली कराकर ताला बंद कर दिया गया.
बाहर सामान बिखरा पड़ा था
देर शाम तक पूरा सामान बाहर बिखरा पड़ा था. बहन मंजूषा बाहर रखे सामान को एक साथ जुटाने में लगी थी. रो भी रही थी. अंधेरा हो गया था. रहने के लिए कहीं जगह भी नहीं थी.
कौनहैंमनीषा
मनीषा पूर्व अंतरराष्ट्रीय लॉन बॉल खिलाड़ी रह चुकीं हैं. 13 अप्रैल 2009 को मलेशिया में आयोजित बॉल्स चैंपियनशिप में भारत को उन्होंने पहला कांस्य पदक दिलाया. वहीं, चीन में हुई आठवीं एशियन लॉन बॉल चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए