27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रविवार को 6:30 घंटे का ब्लॉक, कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, एक जुलाई को विलंब से खुलेगी मौर्या

रांची : रांची रेल मंडल में हटिया-मुरी सेक्शन के सिल्ली-कीता स्टेशन के बीच नॉर्मल हाइट सब-वे का निर्माण रविवार को किया जायेगा. इस कारण रेलवे की ओर से (सुबह 9:50 बजे से शाम 4:20 बजे तक) 6:30 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इस दौरान कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. बोकारो स्टील सिटी-रांची पैसेंजर (58033), रांची-बोकारो […]

रांची : रांची रेल मंडल में हटिया-मुरी सेक्शन के सिल्ली-कीता स्टेशन के बीच नॉर्मल हाइट सब-वे का निर्माण रविवार को किया जायेगा. इस कारण रेलवे की ओर से (सुबह 9:50 बजे से शाम 4:20 बजे तक) 6:30 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इस दौरान कई ट्रेनें रद्द रहेंगी.
बोकारो स्टील सिटी-रांची पैसेंजर (58033), रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर (58034), खड़गपुर-गढ़बेता-रांची मेमू ट्रेन (68085), रांची-गढ़बेता-खड़गपुर मेमू ट्रेन (68086), देवघर-रांची एक्सप्रेस (13319), रांची-देवघर एक्सप्रेस (13320), धनबाद-रांची एक्सप्रेस (13303), रांची- धनबाद एक्सप्रेस (13304), हटिया-खड़गपुर पैसेंजर (58026), खड़गपुर-हटिया पैसेंजर (58025) और खड़गपुर से 24 जून को रद्द रहेगी.
शॉर्ट टर्मिनेशन व शॉर्ट ओरिजनेटेड ट्रेन:
23 जून को पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस (12365) मुरी तक आयेगी और मूरी-रांची के बीच रद्द रहेगी.
23 जून को रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस (12366) मूरी से जायेगी और रांची-मूरी के बीच रद्द रहेगी.
ये ट्रेनें रिशेड्यूल की गयी हैं : धनबाद-अलपुजा एक्सप्रेस (13351) धनबाद से और टाटा-अलपुजा एक्सप्रेस (18189) टाटा से 23 जून को दोनों ट्रेने ढाई घंटा देर से खुलेगी. टाटा-हटिया पैसेजर (58661) टाटा से 23 जून को एक घंटा विलंब से खुलेगी. रांची-आसनसोल मेमू (63597) रांची से 23 जून को 2:45 बजे देर से खुलेगी.
रांची : 24 और एक जुलाई को विलंब से खुलेगी मौर्या
रांची : पूर्व-मध्य रेलवे के सोनपुर और छपरा ग्रामीण जंक्शन में लो हाइट सब-वे के निर्माण के कारण ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया जायेगा.
इस कारण रांची से हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस (15027) हटिया से 24 जून व एक जुलाई को अपने निर्धारित समय शाम 5:05 बजे के बजाय रात 10:35 बजे खुलेगी. वहीं, गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस (15028) गोरखपुर से 25 जून और दो जुलाई को अपने निर्धारित समय सुबह 7:25 बजे के बजाय सुबह 11:25 बजे खुलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें