रांची: कांग्रेस पार्टी की प्रदेश कमेटी में हुए बदलाव के तहत इसकी कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत बनाये गये हैं. इस कमेटी में राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचू, राजेंद्र प्रसाद सिंह, सुखदेव भगत, फुरकान अंसारी, चंद्रशेखर दुबे, मन्नान मल्लिक, गीताश्री उरांव, दुलाल भुइयां और बन्ना गुप्ता सदस्य बनाये गये हैं. इस कमेटी के […]
रांची: कांग्रेस पार्टी की प्रदेश कमेटी में हुए बदलाव के तहत इसकी कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत बनाये गये हैं. इस कमेटी में राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचू, राजेंद्र प्रसाद सिंह, सुखदेव भगत, फुरकान अंसारी, चंद्रशेखर दुबे, मन्नान मल्लिक, गीताश्री उरांव, दुलाल भुइयां और बन्ना गुप्ता सदस्य बनाये गये हैं.
इस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव बनाये गये हैं. सरफराज अहमद को कन्वेनर, हाजी मुमताज अंसारी, आलोक दुबे और अमिताभ रंजन को सदस्य बनाया गया है. अनुशासन कमेटी का अध्यक्ष पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह को बनाया गया है. जबकि ओपी लाल और गुलफाम मुजिबी को सदस्य बनाया गया है. को-आडिनेशन कमेटी का अध्यक्ष केएन त्रिपाठी को बनाया गया है. डीएन चांपिया, हरि राम और राजेंद्र प्रताप देव को सदस्य बनाया गया है.मेनिफेस्टो कमेटी का अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता बनाये गये हैं. तपेश्वरनाथ मिश्रा और विनोद किस्पोट्टा सदस्य बनाये गये हैं. इलेक्शन कैंपेंन मेटेरियल कमेटी के अध्यक्ष धीरज साहु होंगे. मदन मोहन शर्मा, केसर इकबाल खान और नरेंद्र लाल गोपी सदस्य बनाये गये हैं.
मीडिया और कम्युनिकेशन कमेटी का अध्यक्ष प्रदीप तुलस्यान को बनाया गया है. राजीव रंजन, राजेश ठाकुर और किशोर शाहदेव इसके सदस्य हैं.
हमेशा पार्टी की सेवा करता रहूंगा : सुखदेव
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि मैं पार्टी के निर्णय के साथ हूं. हमेशा पार्टी की सेवा योग्यता और क्षमता के अनुसार करता रहूंगा. पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है.