रांची : प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त केसी घुमरिया ने बताया कि आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने पालरिवाल इंडस्ट्रीज और बालाजी सेलफोन के रांची और कोलकाता स्थित कुल 20 ठिकानों पर छापा मारा था. इन दोनों संस्थानों से अब तक 30 करोड़ के टैक्स की गड़बड़ी की जानकारी मिली है.
सर्वे अब तक जारी है. सर्वे खत्म होने के बाद मामले की पूरी जानकारी दी जायेगी. पालरिवाल इंडस्ट्रीज के ठिकानाें से 35 लाख रुपये नकद बरामद किये गये हैं, जिसे जब्त कर लिया गया है.
मालूम हो कि पालरिवाल इंडस्ट्रीज और बालाजी सेलफोन से जुड़े लोगों द्वारा अपनी वास्तविक व्यापारिक गतिविधियों को छिपा कर टैक्स चोरी करने की सूचना के आधार पर गुरुवार को आयकर विभाग ने छापेमारी शुरू की थी. आयकर अधिकारियों की टीम निवेश, बैंक खातों और व्यापारिक गतिविधियों से जुड़े दस्तावेज की जांच पड़ताल कर रही है.