25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बाढ़ के कारण कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

रांची : पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के पुनपुन-परसा बाजार स्टेशन के बीच ट्रैक पर पानी जमा होने के कारण कई ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से हो रहा है. ट्रेन संख्या 12365 (पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस) शुक्रवार को पटना से परिवर्तित मार्ग पटना-किउल-गया होकर रांची आयी. वहीं पांच अक्तूबर को रांची व पटना से […]

रांची : पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के पुनपुन-परसा बाजार स्टेशन के बीच ट्रैक पर पानी जमा होने के कारण कई ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से हो रहा है. ट्रेन संख्या 12365 (पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस) शुक्रवार को पटना से परिवर्तित मार्ग पटना-किउल-गया होकर रांची आयी. वहीं पांच अक्तूबर को रांची व पटना से खुलने वाली जनशताब्दी इसी मार्ग से आयेगी व जायेगी.
इस्लामपुर-हटिया एक्स शुक्रवार को परिवर्तित मार्ग इस्लामपुर-पटना-किउल-झाझा-प्रधान खांटा-राजाबेरा होकर हटिया आयी. वहीं हटिया-इस्लामपुर एक्स शनिवार को हटिया से इसी मार्ग से जायेगी. पूर्णिया कोर्ट-हटिया सुपर एक्सप्रेस पूर्णिया कोर्ट से परिवर्तित मार्ग बरौनी-किउल-झाझा-प्रधान खांटा-राजाबेरा होकर हटिया पहुंची. वहीं हटिया-पूर्णिया कोर्ट सुपर एक्सप्रेस) शनिवार को परिवर्तित मार्ग राजाबेरा-प्रधान खांटा-झाझा-बरौनी होकर पूर्णिया जायेगी.
सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन की तिथि में विस्तार : ट्रेन संख्या 07009/07010 सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन की तिथि में विस्तार किया गया है. सीपीआरओ नीरज कुमार ने बताया कि दशहरा व दीवाली पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ऐसा किया गया है.
ट्रेन संख्या 07009 सिकंदराबाद से बरौनी के बीच प्रत्येक रविवार छह अक्तूबर से 24 नवंबर के बीच आठ ट्रिप चलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 07010 बरौनी से सिकंदराबाद प्रत्येक बुधवार नौ अक्तूबर से 27 नवंबर तक आठ ट्रिप चलेगी.
आठ घंटे विलंब से खुली रांची-पटना जनशताब्दी : रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस (12366) शुक्रवार को आठ घंटे विलंब से रवाना हुई. ट्रेन पटना से रात 9:30 बजे रांची पहुंची. वह रात 10:30 बजे रांची से पटना के लिए रवाना हुई. सीपीआरओ नीरज कुमार ने बताया कि लिंक रैक विलंब से आने के कारण ट्रेन विलंब से रांची से रवाना हुई. इस ट्रेन का रांची से पटना प्रस्थान करने का समय दोपहर 2:25 बजे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें